NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह

Editor

whatsapp

जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं की ऊर्जा एवं क्षमताओं का उपयोग राष्ट्रनिर्माण की गतिविधियों में एक स्वयंसेवक के रूप में तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लिंगभेद जैसी अन्य सामाजिक मुददों पर जागरुकता कार्यक्रम एवं जरुरत पड़ने पर विभागीय कार्यों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

पात्रता:

 

  1. शिक्षा कम से कम 10वीं पास ( कक्षा 10)। 2. 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच ।

 

  1. नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए पात्र नहीं होंगे।

मानदेय

रुपये 5000/- पांच हजार प्रतिमाह सभी भत्तों सहित एक वर्ष के लिये अधिकतम प्रविस्तारण 2 वर्ष होगा। यह कोई स्थाई रोजगार नहीं है और न ही आवेदक / स्वयंसेवक सरकार से रोजगार के लिये कोई अधिकारिक व कानूनी कार्यवाही का अधिकारी है।

आवेदन कैसे करें

आवेदन हेतु विभाग की वेबसाईट www.nyks.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन करें तथा इस योजना के विवरण, आवेदन, प्रोफार्मा आदि के लिये जिला युवा अधिकारी  कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र उमरिया मध्यप्रदेष कार्यालय पुराना बस स्टैन्ड के पास पशु चिकित्सालय के सामने स्टेशन रोड उमारिया मध्यप्रदेश दूरभाष नं. 07663-222393 मो.न. 7017332421 पर सम्पर्क किया जा सकता है ऑनलाईन आवेदन के पश्चात एक प्रति समस्त शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस सामाजिक गतिविधियों, आधारकार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित कार्यालय में प्रस्तुत करें। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 9 मार्च 2023 तक है।

NYKS उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!