Accident in Toll Plaza : यूं तो टोल प्लाजा से दिनरात वाहनों का आवागमन लगा रहता है लेकिन एक ट्रक जॉनकी सिलेंडर से भरा हुआ था ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक टोल प्लाजा में बने कमर्चारियों के केबिन से टकरा गया और मौजे पर ही पलट गया जिससे टोल प्लाजा का एक कर्मचारी घायल हो गया जिसे रीवा मेडीकल कालेज रेफर किया गया है वही घटना का सी सी टी वी वीडियो भी आया सामने आया है।
यह भी पढ़ें : Road Accident Umaria : NH43 पर हुआ भीषण सड़क हादसा घायल युवक जबलपुर के लिए हुआ रेफर
यह भी पढ़ें : Crime News: सड़क पर संदिग्ध अवस्था में मिली इकबाल अली की लाश परिजन जता रहे साजिश की आशंका
मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर एनएच 39 स्थित बहेलिया भाट टोल प्लाजा (Baheliya Bhat toll Plaza)के पास गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलटने का मामला सामने आया है जिसमे टोल प्लाजा में तैनात कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि ट्रक रीवा से सतना की तरफ आ रहा था जिसका चालक नशे में धुत्त था जससे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टोल से भिड़ाकर पलट गया गनीमत थी कि ट्रक में लोड गैस सिलेंडर खाली थे जिससे बडी घटना टल गयी इस,घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, ट्रक चालक नशे में धुत्त होने की बात सामने आयी है और, पुलिस जांच तफ्तीश में जुटी ग़यी है।
यह भी पढ़ें : बारात लेकर वापस लौट रही बस हुई दुर्घटना का शिकार 03 की मौत दर्जन भर हुए घायल