मामा का हलधर अवतार :जानिए क्यों कंधे पर कुदाल रख हेलीकॉप्टर से उतरे शिवराज

मामा का हलधर अवतार : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  झाबुआ जिले में रविवार को एक नए अवतार में नजर आए. हाथीपावा की पहाड़ी पर चल रहे हलमा में श्रमदान करने के लिए सीएम गैती (फावड़ा) लेकर पहुंचे. इस दौरान जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने गैती से मिट्टी की खुदाई कर श्रमदान किया.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकरी जानिए कब से भरे जायेंगे फॉर्म कैसी होगी फॉर्म भरने की प्रर्किया

मामा का हलधर अवतार :जानिए क्यों कंधे पर कुदाल रख हेलीकॉप्टर से उतरे शिवराज
फोटो : सोशल मीडिया

शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि हलमा परंपरा अपने आप में अनोखी है. इसके तहत अगर कोई अपने कार्य में पिछड़ गया हो, तो उसकी मदद होती है.यह परंपरा वसुधैव कुटुंबकम की भावना को साकार करती है.‘हलमा समन्वय, साझेदारी और परमार्थ की अद्भुत परंपरा है. भील समाज की यह महान परंपरा सामूहिकता से विश्व कल्याण का रास्ता दिखा रही है और अक्षय विकास का मॉडल हमें बता रही है.

यह भी पढ़ें : KolMahaKumbh : गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

इस परंपरा के तहत जल, जंगल और जमीन के संरक्षण, संवर्द्धन हेतु श्रमदान किया. सीएम ने कहा कि आज मैंने हलमा के अवसर पर झाबुआ के हाथीपावा क्षेत्र की पहाड़ी पर जनजातीय भाई-बहनों के साथ श्रमदान कर जल संरक्षण व पौधरोपण इस प्रयास को प्रदेश स्तर पर रोल मॉडल बनाने की बात कह कर शिवगंगा की हलमा प्रथा की तारीफ की।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना फॉर्म : जाने पात्रता और अपात्रता की शर्ते डाऊनलोड करें आवेदन का फॉर्मेट

Article By Aditya

Exit mobile version