पार्टनरशिप विवाद : हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के उद्योग नगरी पुरैना के चौधरी मोहल्ला में स्थित सानवी स्टोन एंड टाइल्स फैक्ट्री में बीती रात्रि करीबन 5 लोगो द्वारा पुराने पार्टनरशिप के विवाद को लेकर फैक्ट्री में रखी JCB मशीन सहित ट्रैक्टर और ट्रक में आग लगा देने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें : Mobile Blast : मोबाइल ऐसा ब्लास्ट हुआ कि चीथड़े चीथड़े उड़ गए किसान के
उक्त मामले की शिकायत फरियादी फैक्ट्री मालिक शैलेन्द्र तिवारी द्वारा शाहनगर पुलिस थाने में उपस्थित होकर दर्ज कराई है, उसका कहना है कि वह पन्ना का रहने वाला है, और उसका धर्मेंद्र सिंह धंधेरे निवासी पन्ना से पुराना विवाद है, जिसको लेकर उसके द्वारा पूर्व में उसके अपरहण तक का प्रयास किया जा चुका है और लगातार गुंडे बदमाशो से फोन लगवाकर उसे धमकाया जाता है।
यह भी पढ़ें : मामा का हलधर अवतार :जानिए क्यों कंधे पर कुदाल रख हेलीकॉप्टर से उतरे शिवराज
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ
इसी बात को लेकर धर्मेंद्र ने अपने साथियों के साथ बोलेरो कार से आकर पेट्रोल डालकर उसके ट्रक, फार्मट्रेक ट्रैक्टर और JCB मशीन में आग लगा दी है, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, पीडित शैलेन्द्र तिवारी का कहना है कि इस घटना से उन्हे लाखों की क्षति हो गई है, और वे बर्बाद होने की नौबत में आ गये है, फिल्हाल शाहनगर पुलिस ने मामले पर FIR दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकरी जानिए कब से भरे जायेंगे फॉर्म कैसी होगी फॉर्म भरने की प्रर्किया