पीटीएस के जवान पर मधुमक्खियों ने किया जानलेवा हमला - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

पीटीएस के जवान पर मधुमक्खियों ने किया जानलेवा हमला

Editor

whatsapp

10 वीं बटालियन में 2 जवान समेत तीन पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। घटना सागर जिले की है बताया जा रहा है की दोनों जवानों को राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें से पीटीएस के हेड कांस्टेबल आनंदपाल को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काटा है। उनके पूरे चेहरे व गर्दन पर दांत के निशान हैं। इस घटनाक्रम में बटालियन में रहने वाली एक महिला भी घायल हुई है।  जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। घायल होने वाले दूसरे जवान गजेंद्र सिंह हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बटालियन के एंबुलेंस पर एंबुलेंस के ड्राइवर सह आरक्षक ब्रजकिशोर यादव की सूझबूझ पूर्ण निर्णय रहा। जिसने एंबुलेंस के साइलेंसर से मधुमक्खियों को खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें :  NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह

ड्राईवर की सूझबूझ से बची जान

मक्खियां कंबल के ऊपर चिपकी थी। कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आनंदपाल ने कंबल ओढ़ लिया था। इसके बावजूद सैकड़ों मक्खियां कंबल के ऊपर चमक गई थी। इस स्थिति में कोई भी उनके पास नहीं जा रहा था। तब ड्राइवर यादव ने तरकीब निकाली वह अपनी एंबुलेंस को हेड कांस्टेबल आनंदपाल के पास पहुंच गए वहां उन्होंने गाड़ी का साइलेंसर उनकी तरफ कर बार-बार एक्सीलेटर लिया। इससे ज्यादा मात्रा में धुआं निकला और मक्खियां वहां से पलायन कर गई।

यह भी पढ़ें :  कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ

 ड्यूटी के वक्त अचानक टूट पड़ी।

पीटीएस से मिली जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों के हमले का कारण अज्ञात है। इस बारे में पीटीएस की डीएसपी डॉ ऋतु उपाध्याय ने बताया कि हेड कांस्टेबल आनंदपाल पीटीएस के नए रिक्रूट्स की परेड कराने अपने घर से निकले थे। तभी उन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मक्खियां इतनी आक्रोशित थी कि उन्होंने पास ही निगरानी तंबू के बाहर तैनात गजेंद्र को भी अपने चपेट में ले लिया। गजेंद्र की ड्यूटी पीटीएस बटालियन और कॉलोनाइजर के मध्य चल रहे विवाद के मद्देनजर जमीन की निगरानी के लिए लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें :  Sagar News : ईमानदार चोर ने पुलिस से ऐसा क्या कहा की दुकानदार की थाना में हो गई जमकर किरकिरी

Artical by Aditya
follow me on facebook 

pts ke javan par madhumakkhiyo ka hamla Sagar news पीटीएस के जवान पर मधुमक्खियों का हमला
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!