Shorts Videos WebStories search

Shabari Dham : राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष हुआ दौरा उठी शबरी धाम बनाने माँग

Content Writer

whatsapp

Shabri Dham : प्रदेश सरकार के राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल शनिवार को अल्प प्रवास पर सीधी पहुंचे! इस दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा रौतेल से ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 में शबरी मन्दिर व धाम की स्थापना करने मांग किया गया।

राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष हुआ दौरा उठी शबरी धाम बनाने माँग
Photo by Social

यह भी पढ़ें : मऊगंज बना मध्यप्रदेश का 53वां जिला मुख्यमंत्री ने की घोषणा

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2, अध्यक्ष अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” ने कहा कि भगवान श्री राम की अनन्य भक्त माता शबरी का धाम बनना आदिवासी ही नहीं बल्कि पूरे समाज और राम भक्तो के गौरव का विषय है, इसके साथ ही शबरी धाम बनने से रामगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा, रोजगार का सृजन और आत्म निर्भर कि ओर ग्राम पंचायत अग्रसर होगा।

यह भी पढ़ें : 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक व्हाट्सअप टेलीग्राम में हो रहा तेजी से वायरल
अमित गौतम ने बताया कि शबरी धाम की स्थापना हेतु रामलाल रौतेल द्वारा आश्वासन दिया गया है। इस दौरान सरपंच शिवटहल कोल (पंचायत रामगढ़ नम्बर 2), प्रवीण शुक्ल (उपाध्यक्ष – जन भागीदारी समिति रामगढ़ नम्बर 2), शुभम सिंह (अध्यक्ष – वन समिति), हरीश सिंह (अध्यक्ष – प्रस्फुटन समिति मवई) एवं अनिल गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 

Artical by Aditya
follow me on facebook 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!