Shabri Dham : प्रदेश सरकार के राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल शनिवार को अल्प प्रवास पर सीधी पहुंचे! इस दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा रौतेल से ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 में शबरी मन्दिर व धाम की स्थापना करने मांग किया गया।
यह भी पढ़ें : मऊगंज बना मध्यप्रदेश का 53वां जिला मुख्यमंत्री ने की घोषणा
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2, अध्यक्ष अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र” ने कहा कि भगवान श्री राम की अनन्य भक्त माता शबरी का धाम बनना आदिवासी ही नहीं बल्कि पूरे समाज और राम भक्तो के गौरव का विषय है, इसके साथ ही शबरी धाम बनने से रामगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा, रोजगार का सृजन और आत्म निर्भर कि ओर ग्राम पंचायत अग्रसर होगा।
यह भी पढ़ें : 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक व्हाट्सअप टेलीग्राम में हो रहा तेजी से वायरल
अमित गौतम ने बताया कि शबरी धाम की स्थापना हेतु रामलाल रौतेल द्वारा आश्वासन दिया गया है। इस दौरान सरपंच शिवटहल कोल (पंचायत रामगढ़ नम्बर 2), प्रवीण शुक्ल (उपाध्यक्ष – जन भागीदारी समिति रामगढ़ नम्बर 2), शुभम सिंह (अध्यक्ष – वन समिति), हरीश सिंह (अध्यक्ष – प्रस्फुटन समिति मवई) एवं अनिल गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
- लाड़ली बहना योजना : 5 मार्च को लान्च होगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना राजधानी के जम्बूरी मैदान में जुटेंगी लगभग एक लाख बहनें
- Ladli Behna Yojana : स्व-घोषित प्रमाण पत्र होंगे मान्य आवेदन की प्रक्रिया भी होगी निःशुल्क रहेगी – कलेक्टर
- लाड़ली बहना योजना : योजना का लाभ लेने आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेगी जरुरुत जाने योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी