25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

रंगपंचमी के दिन यहाँ होता है भूत प्रेतों का नाच

आप ने सुना होगा कि दूल्हों की बारात निकली जाती है,लेकिन इटारसी में भूतों की बारात भी निकाली जाती है।होली के रंग पंचमी पर इटारसी से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गुर्रा में बाबा ताज की दरगाह पर मेले ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आप ने सुना होगा कि दूल्हों की बारात निकली जाती है,लेकिन इटारसी में भूतों की बारात भी निकाली जाती है।होली के रंग पंचमी पर इटारसी से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गुर्रा में बाबा ताज की दरगाह पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिनके शरीर मे ऊपरी प्रेतबाधा होती है उन्हें बारात में शामिल किया जाता है।जो बैंडबाजों की धुन पर नाचते झूमते चलते है। और दरगाह पर पहुँचते है,वहाँ बाबा ताज उनके शरीर से भूतप्रेत निकलते है।

प्रतिवर्ष इटारसी के गुर्रा गांव में होली की रंग पंचमी पर आज भव्य मेले का आयोजन बाबा ताज की दरगाह पर किया जाता है।इटारसी सही मध्यप्रदेश के अनेकों शहरों से लोग बड़ी संख्या में मेले पहुँचते है।जिनके शरीर मे ऊपरी प्रेतबाधा होती है वह बड़ी संख्या में इस बारात में शामिल होते है।बताया जाता है कि जिनके शहरी में भूत पलीत होते है उनको यह 100 प्रतिशत फायदा मिलता है।बाबा ताज द्वारा उनके शरीर से भूतप्रेत निकलते है।वही दरगाह के ठीक सामने होली जलाई जाती है।जिसकी प्रकिमा जिनके शरीर मे ऊपरी बाधा होती है उनके द्वारा की जाती है।महिलाओं के बालों को काटकर कील से पेड़ पर किल दिया जाता है।एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।

error: NWSERVICES Content is protected !!