25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Umaria Crime : काला जादू के शक में उतारा था मौत के घाट हुआ गिरफ्तार

Umaria Crime :आरोपियों द्वारा झाड-फूक के शक में सुक्कू कोल को लात-घूसों से मारपीट कर बाद में गला दबाकर जान से मार दिये व लाश को नदी की रेत में गडा दिये थे जिस पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Umaria Crime :आरोपियों द्वारा झाड-फूक के शक में सुक्कू कोल को लात-घूसों से मारपीट कर बाद में गला दबाकर जान से मार दिये व लाश को नदी की रेत में गडा दिये थे जिस पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान कुल 08 आरोपियों में से 07 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था केवल एक ही आरोपी सुंदर सिंह मामले में फरार था जिसका कोई सुराग नही लग रहा था पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये जा रहे थे परंतु आरोपी पुलिस के हाथ नही लग रहा था. थाना चंदिया के अपराध क्रमांक 205/17 धारा 302,201,147,148,149 ताहि एवं 3(2)5 SC/ST एक्ट के मामले में फरार आरोपी सुंदर सिंह निवासी पथरहटा को काफी प्रयास के बाद चंदिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें : मात्र 2 घण्टे में सोमिल को कोतवाली पुलिस ने कटनी जिले से किया दस्तयाब

06 साल से फरार 5 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार टोना जादू के शक में उतारा था मौत के घाट
Photo : Social Media

यह भी पढ़े  : पैसे गिनने के नाम पर आरोपी ले उड़ा लोन के 80 हजार रुपए

पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5,000/- रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी, वर्तमान पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु विवेचना टीम को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं सक्रिय मुखबिर तंत्र लगाने के कहा गया जिसके परिणाम स्वरूप विवेचना टीम द्वारा अथक प्रयास व मेहनत से 06 साल से फरार आरोपी सुंदर सिंह निवासी पथरहटा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

यह भी पढ़ें : Crime News : घोल्लापाट के जंगल में मिला नर कंकाल

उत्कृष्ठ भूमिका

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक अरूणा द्विवेदी , सउनि सुजान सिंह, सउनि धर्मेन्द्र कुमार, सउनि सुंदर सिंह, प्रआर. आशीष दुबे, आर. सतेन्द्र, बृजलाल, उपेन्द्र, इंद्रबहादुर, हिमांशु, म.आर. रिंकू परमार थाना चंदिया एवं सायबर सेल से राजेश व संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

यह भी पढ़ें :

Artical by Aditya
follow me on facebook 

 

error: NWSERVICES Content is protected !!