Shorts Videos WebStories search

ऑपरेशन प्रहार : नशे की सौदागर महिला गिरफ्तार

Editor

whatsapp

ऑपरेशन प्रहार : जिले में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लागने हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

यह भी पढ़ें : Umaria Crime : काला जादू के शक में उतारा था मौत के घाट हुआ गिरफ्तार

उक्त निर्देश के पालन में थाना पाली द्वारा दिनांक 15.03.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त के आधार पर कि ग्राम गिजरी में एक महिला अपने किराने की दुकान पर अवैध रूप से गांजा का विक्रय कर रही है । सूचना पर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये पाली थाना पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपिया सुधा तिवारी नि ग्राम गिजरी की दुकान व दुकान से लगे कमरे की तलाशी ली गई जिस पर आरोपिया के कब्जे से 01 किलो 157 ग्राम अवैध  मादक पदार्थ (गांजा) विक्रय हेतु रखे पाये जाने पर, जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना पाली में अपराध क्रंमाक 107/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण मे विवेचना जारी है मामले में किसी की संलिप्ता पाये जाने पर विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी ।

यह भी पढ़े  : पैसे गिनने के नाम पर आरोपी ले उड़ा लोन के 80 हजार रुपए

Khabarilal

भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में डॉ जितेन्द्र सिंह अनु. अधि. पुलिस पाली ,निरीक्षक आर. के . धारिया, उप निरीक्षक त्रिवेणी मसराम, उप निरीक्षक शरद खंपरिया, सउनि राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रआर 241 महेश मिश्रा, प्रआर 236 कमलेश  अहिरवार, आर 03 यशवंत सिंह, आर 306 दिलीप सिंह, म0आर 352  मनीषा उईके  व चालक प्र. आर. 235 अजय सिंह परिहार थाना पाली की मुख्य भूमिका रही ।

यह भी पढ़ें : लूट का मास्टरमाइंड पुलिस का भूतपूर्व जवान गिरफ्तार

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!