अमरकंटक से राजस्थान पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बाबा को किया गिरफ्तार

फर्जी वसीयत मामले में राजस्थान पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बाबा को अमरकंटक से किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने बालाजी के रमेश्वरदास की शिकायत पर महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी धाम अमरकंटक को करौली जिले टोडामिल थाने की पुलिस ने गुरूवार को अमरकंटक से फर्जी वसीयत बना ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें : घर के आँगन में ही जला दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला

स्टाम्प वेंडर के साथ मिलकर की गई कूटरचना

जानकारी अनुसार अमरकंटक बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास के ऊपर राजस्थान के टोडामिल थाने में फर्जी वसीयतनामा का केस पंजीबद्ध कर जांच प्रक्रिया पूरी होने पर मामला सामने आया कि लक्ष्मणदास द्वारा बर्फानी ट्रस्ट के निर्माता व कर्ताधर्ता बर्फानी बाबा की मृत्यु पश्चात वर्ष 2020-21 में कूट रचित तरीके से वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार कर बर्फानी ट्रस्ट के आश्रम पर अपना कब्जा जमाने लगा, जिस पर बर्फानी ट्रस्ट के सदस्य रमेश्वरदास द्वारा राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया जांच के दौरान राजस्थान पुलिस ने राजेंद्रग्राम निवासी स्टांप वेंडर से संपर्क कर कूट रचित तरीके से बनाए गए दस्तावेजों की छानबीन कर फर्जी दस्तावेज की सूची तैयार की जिसमें वसीयतनामा में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए, राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी वसीयतनामा और दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई जहां गुरुवार को देर शाम लक्ष्मणदास बालयोगी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई।

यह भी पढ़ें : जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन

जाँच में सहयोग नही किए लक्ष्मण दास

टोडामिल थाने के एसएचओ बृजेश मीणा ने बताया कि राजस्थान के करौली जिले के ग्राम बालाजी में बर्फानी बाबा की संपत्ति के कूटरचित दस्तारवेज बनाकर हड़पने की शिकायत रमेश्वरदास ने वर्ष 2020-21 में किया था जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467,468, 471,120 बीआईपीसी की धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर जांच की शुरुआत की गई। मामले की जांच पूरी होने के बाद टोडामील थाने की पुलिस कई बार बालयोगी लक्ष्मणदास बुलाया किन्तुं उपस्थित नहीं हुए जिस पर गुरूवार को टोडामिल थाने की पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी आश्रत अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ राजस्थान ले गई।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुआ बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री ने की घोषणा

वही इस मामले में अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कूट रचित कर वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार करने के आरोप में राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध था जिसे गुरूवार की शाम राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें 

Exit mobile version