शिकारी की शिकार के दौरान मौत का मामला सामने आया है, करंट की चपेट में आई गाय का शिकार करने पहुंचे तेंदुए की भी मौत दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर जंगल मे 14 केबी हाई वोल्टेज लाइन टूटकर गिरने से करेंट की चपेट में आई एक गाय की मौत ही गई। वही जमीन पर बेशुध पड़ी गाय का शिकार करने पहुचा एक तेंदुआ भी बाद में करेंट लगने से मर गया।
यह भी पढ़ें : नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने
शुक्रवार को दोनों के शव जंगल मे पड़े होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद दोपहर में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कारवाही में जुटे हुए हैं।
यह पूरा घटनाक्रम दमोह जिले के कुम्हारी थाना के वन विभाग की खमरिया वीट अंतर्गत बमनी गांव का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमरकंटक से राजस्थान पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बाबा को किया गिरफ्तार
जहा पर बिजली की चालू लाइन का तार नीचे गिर जाने से एक गाय चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में जमीन पर पड़ी गाय का शिकार करने पहुचा तेंदुआ भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
- घर के आँगन में ही जला दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला
- जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुआ बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री ने की घोषणा