ताजा मामला 18 मार्च की सुबह सुबह का है जब उमरिया कोतवाली थानांतर्गत ग्राम भरौला में ग्रामीणों ने एक घायल चीतल को देखा हालांकि जागरूक ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है, और घायल चीतल को अपने पास रखे हुए हैं ताकि घायल चीतल किसी अनहोनी का शिकार न हो जाए।
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो एमपी का यह गाँव रातोंरात बन गया शिमला
गर्मियों का मौसम आते ही पानी की तलास में कई वन्यजीव जंगल से रहवासी क्षेत्रों की ओर भटक कर चले आते हैं।ऐसे में रहवासी क्षेत्रों में मौजूद कुत्तों के हमले का शिकार भी हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें : चुनावी साल में ये किसके सामने घुटने टेक दिए मुख्यमंत्री शिवराज ने
हालांकि सूचना मिलते ही वन अमला सक्रिय हो गया है और घटना स्थल पर जाकर घायल चीतल को अपने कब्जे में लेकर ईलाज उपरांत उसे सकुशल जंगल मे छोड़ने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें
- शिकारी खुद हो गया शिकार
- नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने
- अमरकंटक से राजस्थान पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बाबा को किया गिरफ्तार