-
भकुटोला पहाड़ी मे चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने की मिली जानकारी
-
बालाघाट जिले के लांजी पुलिस अनुभाग के किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसमारा के भकुटोला पहाड़ी मे चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने की मिली जानकारी
-
प्लेन बिरसी गोंदिया एयरपोर्ट का प्लेन होने की आशंका जतायी जा रहा है
बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला की पहाड़ी में ट्रेनी एयरक्रॉप्ट क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट मोहित और एक ट्रेनी महिला पायलट रूशंका सवार थे। इनमें से एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई। दूसरे की तलाश हो रही हैं। दोनों की मौत होने की बातें कही जा रही हैं। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है। हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ ।
बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इसमें एक पायलट था। उसके साथ एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है। दूसरे की तलाश कर रहे हैं। यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान वीटी-एफजीएल हेै। यह बालाघाट जिले की सीमा में गिरा है। काफी दूरस्थ होने के चलते शव बरामद नहीं हो सका हैं।
चार्टन प्लेन किन कारण से के्रश हुआ इसकी जांच के लिये गोंदिया बिरसी से टीम रवाना हो गई हैं। हालांकि पता चला हैं कि प्लेन पहले असंतुलित हुआ और उसके पश्चात चटटानों वाली पहाड़ी से टकराकर के्रश हो गया। जिससे दोनों पायलट की मौत हो गई।
आज 18 मार्च को एक चार्टर प्लेन के क्रेश होने की घटना सामने आयी हैंै। बालाघाट जिला प्रशासन का अमला बचाव एवं राहत के लिए जूट गया हैं। ग्रामीणों के माध्यम से इस घटना की जानकारी सामने आयी और उसके पश्चात इस मामले को लेकर जांच शुरू हुई। बतादेवें कि बिरसी पायलेट ट्रेनिंग सेंटर बालाघाट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में है और अक्सर यहां के ट्रेनी पायलेट बालाघाट जिले की सीमा में छोटे विमान ट्रेनिंग के दौरान उड़ाते है। बालाघाट जिले में इसके पहले भी बिरसी ट्रेनिंग सेंटर के प्लेन क्रेश होने की घटनायें पूर्व में भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :
- विधायक जी पर महिला एसआई ने कराया अपराध दर्ज
- खाना पकाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर झुलसी ग्रहणी
- 35 फ़ीट गहरे कुएं में कोबरा साँप के साथ फस गया युवक
- भोजपुर के भोलेनाथ के पास मन्नत लेकर पहुँची रवीना टंडन
- गाँव मे घायल अवस्था में मिला चीतल
- देखिए वीडियो एमपी का यह गाँव रातोंरात बन गया शिमला
- चुनावी साल में ये किसके सामने घुटने टेक दिए मुख्यमंत्री शिवराज ने