मध्य प्रदेश के शहड़ोल के कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला समय आया है। जहां अस्पताल में दुराचार के मामले के आरोपियों का खुले आसमान के नीचे चार दिवारी में मेडिकल करा सीमन स्लाइड लिया गया, इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग दबी नजर से यह नजारा देख दांतो तले उंगलियां दबा लिए, खुले में आरोपियो का कराया गया मेडिकल से उनकी प्राइवेसी ( निजिता ) भंग हुई, तो वही इस मामले में अब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन खुले में मेडिकल करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहे है।
यह भी पढ़ें : ट्रेनी चार्टर्ड प्लेन भकुटोला पहाड़ी में हुआ क्रैश
किसी न किसी मामले को लेकर विवादों के घेरे में रहने वाला शहड़ोल संभाग का कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। दरअसल जैतपुर थानां क्षेत्र व ब्यौहारी सहित अमलाई थानां क्षेत्र में दुरचार के मामले के तीन आरोपियों को मेडिकल के लिया पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल लाया गया , जंहा अस्पताल में खुले आसमान के नीचे चार दिवारी में खुले में मेडिकल करा उनका सीमन स्लाइड लिया गया.
यह भी पढ़ें : विधायक जी पर महिला एसआई ने कराया अपराध दर्ज
इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग इस नजारे को देख कर न केवल असहज महसूस किया बल्कि अपने दांतों तले उंगलियां भी दबा ली, इस दौरान मेडिकल करा रहे कथित आरोपियो की प्राइवेसी ( निजिता ) भंग हुई , नियमानुसार इस तरह के केस में बंद कमरे में मेडिकल कराया जाना चाहिए ,लेकिन जिला अस्पताल में ठीक जिसके उलट काम किया गया जो हर तरह से गलत है। हमारी विवशता है कि हम आपको खुले में कराया गया मेडिकल की तस्वीर दिखा नही सकते नही तो आप ही यह तय करते कि यह किस हद तक सही है या गलत.
यह भी पढ़ें : अमरकंटक से राजस्थान पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बाबा को किया गिरफ्तार
वही इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपियो का सीमन खुले में नही लिया गया बल्कि वो जनरेटर रूम में किया है । जो पूरी तरह से सिक्योर्ड है। दरवाजा नही किया होगा, मामला संज्ञान में आया है ,किसी की निजिता उलंघन नही किया जाना चाहिए, मामले की जांच पड़ताल करा दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें :
- घर के आँगन में ही जला दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला
- जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुआ बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री ने की घोषणा
- कलयुगी बाप हैवानियत का शिकार हुई बेटी
- सावधान ! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आपकी हर पोस्ट पर हैं पुलिस की नजर
- पति पत्नी ने एक साथ तोड़ा दम जानिए क्या है पूरा मामला
Artical by आदित्य विश्वकर्मा
follow me on facebook