25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

3 साल से गरीबों के हक पर सेल्समैन डाल रहा है डाका नही हो पा रही कार्यवाही

कटनी जिला के बरही तहसील क्षेत्र के बिचपुरा पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य कि दुकान में पूर्व में पदस्थ रहे  सेल्समैन कि एक बार फिर पीड़ित ग्रामीणों कि शिकायत के आधार पर जिला सहकारिता विभाग कि टीम द्वारा जांच ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कटनी जिला के बरही तहसील क्षेत्र के बिचपुरा पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य कि दुकान में पूर्व में पदस्थ रहे  सेल्समैन कि एक बार फिर पीड़ित ग्रामीणों कि शिकायत के आधार पर जिला सहकारिता विभाग कि टीम द्वारा जांच कर शिकायत कर्ताओ के बयान दर्ज कर प्रतिवेदन तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें : मक्का की फसल के बीच चोरी छिपे की रही थी अफीम की खेती पुलिस ने दी दबिस

बता दें कि शिकायत कर्ता ग्रामीण दिलीप दुबे समेत दर्जनों से अधिक उपभोक्ताओ द्वारा वर्षो से निशुल्क गल्ला न मिलने व कम राशन वितरण करने समेत अन्य कि शिकायत कर अनावेदक सेल्समैन पुष्पेंद्र दुबे पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है जिस पर शिकायत कर्ताओ कि शिकायत पर सन्तोषजनक निराकरण नही हो पा रहा है जिसको लेकर पीड़ित उपभोक्ताओं ने लिखित के अलावा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा मुख्यमंत्री से न्याय कि गुहार लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : तीन फरार वारंटियों को पुलिस ने पहुचाया सलाखों के पीछे

इस सम्बंध में शिकायत कर्ता पीड़ित ग्रामीण दिलीप दुबे का कहना है कि अनावेदक सेल्समैन पुष्पेंद्र दुबे द्वारा विगत 3 वर्ष तक  गरीबो को अधूरा राशन दिया गया है केंद्र सरकार से प्राप्त राशन को कई हितग्राहियों को वितरण नही किया गया है जिसके लिए 2021 से आज तक जिला खाद्य विभाग को शिकायत की जा रही है लेकिन विभाग द्वारा सन्तोष जनक कार्यवाही नही की गई  शिकायत कर्ता मैं बस नही मेरे अलावा ऐसे कई पीड़ित हैं जिनके द्वारा लिखित शिकायत के अलावा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है विभाग द्वारा एक नही बल्की 3,4 बार जांच की जा चुकी है लेकिन निराकरण अभी तक निकल के सामने नही आ पाया है कार्यवाही सिर्फ जांच तक सीमित रह जाती है.

यह भी पढ़ें : युवा कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला

इसके साथ साथ बताया गया कि  जांच टीम द्वारा हमें गुमराह किया जा रहा है शिकायत कर्ताओ को दूरभाष के माध्यम से बरही बुला लिया गया जहां के सहकारी समिति कार्यालय में खाना पूर्ति कि जांच की गई इसके बाद टीम बिचपुरा गांव जाकर जांच की गई और शिकायत अन्य शिकायत कर्ताओ के कथन लिए गए यह मामला 2021 से चल रहा है अभी तक हम पीड़ित उपभोक्ताओं को न्याय नही मिल पाया है शिकायत कर्ता दिलीप दुबे समेत विभिन्न पीड़ित उपभोक्ताओ द्वारा कलेक्टर से न्याय कि गुहार लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : बलात्कारियों की खुले में की गई सीमन स्लाइडिंग

फाइनल- वही जिला सहकारिता प्रभारी  जांच कर्ता अधिकारी राजयश कुरील ने बताया कि शिकायत कर्ताओ ने शिकायत के माध्यम से बताया कि उन्हें मुफ्त राशन नही मिला और मशीन से जो पर्चियां निकलती है वो भी नही प्राप्त हुई इन सभी मामलों कि टीम द्वारा जांच की गई और शिकायत कर्ताओ के कथन दर्ज किये गए हैं सामने जो तथ्य निकलकर आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ट्रेनी चार्टर्ड प्लेन भकुटोला पहाड़ी में हुआ क्रैश

Artical by नीरज तिवारी

follow me on facebook 

error: NWSERVICES Content is protected !!