स्कूटी की डिग्गी तोड़कर 05 लाख रूपये पार करने वाले 30 हजार के ईनामी आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

न्यायालय द्वारा धारा 82 जा.फौ. के तहत जारी की गई कुर्की की उद्घोषणा थाना पाली के अपराध क्रमांक 19/23 धारा 379,34 ताहि के मामले में फरार आरोपी 01. संजय कंजर उम्र 26 साल 02. मिट्टू उर्फ राकेश उर्फ साहिल कंजर उम्र 25 साल दोनो निवासी ग्राम मुदरिया थाना व्यौहारी जिला शहडोल की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की हेतु धारा 82 जा. फौ. के तहत माननीय न्यायालय द्वारा जारी उद्घोषणा आरोपियों के निवास स्थान व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया ।

यह भी पढ़ें : eKYC शिविर को लेकर कलेक्टर ने जारी किया ये बड़ा आदेश

विदित हो कि उक्त प्रकरण में आरोपियों द्वारा आवेदक की स्कूटी की डिग्गी तोड़कर 05 लाख रूपये की चोरी की गई थी जिस पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में घटना दिनांक से आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे है परंतु आरोपियों का कोई सुराग हाथ नही लग रहा है।

यह भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच ने लेडी तस्कर के कब्जे से जप्त की 21 हजार कीमत की शराब

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : 30 हजार की रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार

अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रूपये की ईनाम उद्घोषणा की गई है साथ पुलिस द्वारा बारीक से बारीक जानकारी एकत्रित कर आरोपियो की पतारसी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : 500 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर और महिलाओं को मिलेगें 1500 रुपए प्रतिमाह

मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर माननीय न्यायालय द्वारा धारा 82 जा. फौ. के तहत कुर्की की उद्घोषणा जारी कराया जाकर आरोपियों के निवास स्थान व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया। आरोपियों के शीघ्र थाना पाली अथवा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होने की स्थिति में चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जावेगी ।

यह भी पढ़ें :

पाली में स्कूटी की डिक्की से पार हुए 5 लाख,पढ़िए 4 माह पहले जिलें में कहा हुई थी यही घटना ?

शौच करने गई महिला के साथ कट्टे की नोक पर दुष्कर्म

 नशे की खेप के साथ योगेश गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

 छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

 नशे की खेप के साथ योगेश गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

Artical by आदित्य

follow me on facebook 

Exit mobile version