पूरे प्रदेश के कई जिलों में हाई और हायर सेकेंडरी परिस्थितियों में पेपर लीक होने के मामले सामने आए है वही उमरिया भी पेपर लीक मामले में शुमार हो गया, उमरिया में हायर सेकंडरी 12वी की परीक्षा में पेपर लीक मामले में केंद्र के अध्यक्ष सहित अन्य चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों की मदद से व्हाट्सप्प में पेपर की फ़ोटो भेजकर छात्रों तक उत्तर पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : Zee ने बीच मझदार में छोड़ा साथ तो ददन बने पत्रकार पोहा वाला
उमरिया जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने का एक हैरतंगेज प्रकरण सामने आया है जिसमे घटना की पुष्टि उपरांत केंद्राध्यक्ष सहित चार लोगों के ऊपर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें : अभी अभी :मध्यप्रदेश के मुरैना में महसूस किए गए भूकंप के झटके
घटना जिला मुख्यालय से लगे सेंट जेवियर्स स्कूल की है जहां मंगलवार को कक्षा 12वीं का गणित का पेपर था कलेक्टर उमरिया डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी ने जानकरी देते हुए बताया कि हायर सेकंडरी स्कूल के लिए बनाए गए सेंट जेवियर्स स्कूल में पेपर लीक करने की जानकारी जैसे ही हमे मिली मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के साथ मौके पर जाकर दबिस दी गई और मौजूद आरोपियों के मोबाईल जप्तकर देखा गया कि केंद्राध्यक्ष और उनके साथी शिक्षकों के द्वारा तय समय मे पेपर के लिफाफे खोलने के बाद उनकी फ़ोटो खींच कर अन्यत्र भेजकर उसके उत्तर व्हाट्सएप के माध्यम से मंगाए गए है,मौके पर जांच उपरांत केंद्राध्यक्ष और उनके दो सहयोग शिक्षकों को निलंबित किया गया है और एक अन्य व्यक्ति की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए गए है। और चारों आरोपियों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई हैं।
यह भी पढ़ें : भांजी को मारकर गड़ाने के मामले में हुआ आजीवन कारावास
कलेक्टर उमरिया डॉक्टर विष्णु त्रिपाठी ने आगे बताया की बच्चों को पेपर बांटने के बाद जो पेपर बचे थे उनकी फोटो खींचकर आंसर शीट मंगाई गई थी लेकिन इससे पहले की उनके मंसूबे पुरे हो पाते इससे पहले ही आंसर सीट आने के तत्काल बाद ही चारों आरोपियों के मोबाइल जब करके उन पर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें
- कियोस्क हुआ सील eKYC करने के लिए माँगे जा रहे थे पैसे
- ओलावृष्टि से फसल बर्बाद की खबर सुन किसान को आया हार्ट अटैक
- गाड़ी से उतर कर कलेक्टर साब बैठ गए सड़क पर
- दादी के साथ नातिन की हुई दर्दनाक मौत