Tiger Sighting at Bandhavgarh : बाघ छोटा भीम ने कही पर्यटकों रोका रास्ता तो कही बाघिन तारा के तीन बेटों के साथ आया नजर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Tiger Sighting at Bandhavgarh : बाघ छोटा भीम ने कही पर्यटकों रोका रास्ता तो कही बाघिन तारा के तीन बेटों के साथ आया नजर

Editor

whatsapp

Tiger Sighting at Bandhavgarh : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में आज एक रोमांचित कर देने वाला दृश्य देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए। जैसे-जैसे गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर रही है वैसे वैसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोनों (Core Zones Of Bandhavgarh Tiger Reserve) में वॉटर होल (Water Holes) के नजदीक टाइगर साइटिंग (Tiger Sighting) बढ़ती जा रही है वॉटर होल्स के नजदीक थोड़ा समय इंतजार कर लेने पर बाघ दिख ही जाते हैं लेकिन आज टाइगर साइटिंग की ऐसी तस्वीर सामने आई कि पर्यटकों (Tourist) की आंखें फटी की फटी रह गई।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त ने आरक्षक को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

दसरसल पूरा मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के खितौली कोर ज़ोन (Khatauli Core Zone) का है, जहां मॉर्निंग सफारी (Morning Safari) के दौरान पर्यटकों को एक साथ 4-4 बाघ वाटर होल्स के इर्द-गिर्द दिख गए। अमूमन बाघ अपने टेरिटोरियल क्षेत्र (Territorial Area of Tiger) में दूसरे बाघ को बर्दाश्त नही करते लेकिन बाघ छोटा भीम (Tiger Chota Bheem) का बाघिन तारा (Tigress Tara) के प्रति ऐसा समर्पण है कि वह कभी भी उसके तीनो सब एडल्ट्स बाघों को कभी परेशान नही करता बल्कि ऐसी ही एक तस्वीर बीते गर्मियों के सीजन की सामने आई थी जब बाघिन तारा और उसके तीन सब एडल्ट्स शावकों (Sub Adults Tigers) के साथ टाईगर छोटा भीम भी एक साथ वाटर होल्स में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें : मधुमक्खियों के काटने से एक कि मौत 17 घायल

यह भी पढ़ें : झाड़ियों में छिपे बाघ ने वृद्ध पर किया हमला

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ छोटा भीम वाटर होल में बैठा हुआ है और उसके बगल में ही बाघिन तारा का एक सब एडल्ट्स टाईगर बैठा हुआ हैं और वाटर होल के ऊपर दो बाघ बैठे हुए है। बाघ कभी वाटर होल के ऊपर चले जाते है कभी पानी मे जाकर बैठ जाते है, बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए।

यह भी पढ़ें : पेपर लीक मामले में चार आरोपियों केa खिलाफ FIR दर्ज

वही एक ऐसी भी तस्वीर खितौली कोर ज़ोन (Khatauli Core Zone) से नजर आई जब बाघ छोटा भीम पर्यटकों का रास्ता रोककर बैठ गया,जिसे देखने के लिए पर्यटक जंगल की खाक छानते फिर रहे हों और वो रास्ते मे ही बैठा मिल जाए तो आप सोच सकते है पर्यटकों के रोमांच का क्या ठिकाना रहा होगा आप भी देखिए

आपको बता दें कि बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) अपनी अधिक बाघों की संख्या के लिए पूरे विश्व भर के बाघ प्रेमियो के बीच प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें 

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserve Bandhavgarh Tiger Reserve Safari Update Tiger Sighting at Bandhavgarh बांधवगढ़ में टाइगर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!