सिरफिरे आरोपी ने मृतक के किए दर्जनों टुकड़े सिर को काट कर फेका सड़क पर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

सिरफिरे आरोपी ने मृतक के किए दर्जनों टुकड़े सिर को काट कर फेका सड़क पर

Editor

whatsapp

जिला मुख्यालय से सटे गाँव से सनसनीखेज मामला सामने आया है दिनदहाड़े सिरफिरे आरोपी ने युवक के घर मे घुसकर कुल्हाड़ी अनगिनत वार करते हुए युवक के दर्जनो टुकड़े कर दिए और सिर को काटकर छत से बीच सड़क में फेक दिया ।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित

उमरिया जिले के मजमानी कला में आज 27 मार्च की दोपहर 2 से 3 बजे के आसपास सिरफिरे आरोपी ने 36 वर्षीय शम्भू महार पिता जगदीश महार निवासी मजमानी कला को उसके ही घर मे कुल्हाड़ी से सिर सहित शरीर को दर्जनों टुकड़ो में काट कर मौत के घाट उतार दिया और यही नही सिर को काटकर सड़क में फेंक दिया ।

यह भी पढ़ें : पढ़िए कार में बैठे सख्स को कुत्ते ने किया गंभीर घायल

घटना कारित करने के बाद आरोपी घटनास्थल पर ही घर की छत पर चढ़ गया और पहले तो उसने मृतक का सिर छत से सड़क पर फेंक दिया, घटनास्थल पर ग्राम वासियों का जमवाड़ा लग गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी छत के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को छूने का प्रयास भी कर रहा था लेकिन घटनास्थल पर सूचना के बाद तत्काल पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया,एसडीओपी सहित कोतवाली अमला मौके पर पहुंचा और आरोपी को कब्जे में ले लिया साथ ही घटनास्थल पर बारीकी से जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

फिलहाल फौरी तौर पर ऐसी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है कि आखिर क्यों आरोपी ने इतने बीभत्स तरीके से घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा।

यह भी पढ़ें 

Artical by आदित्य

Follow me on facebook 

Featured News उमरिया उमरिया मध्य प्रदेश
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!