25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

पीएम मोदी ने प्रदेश की पहली वन्देभारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी जाने टाइम टेबल,रूट,स्पीड और कितना होगा किराया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के साथ- साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनो सेनाओं के प्रमुख सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के साथ- साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनो सेनाओं के प्रमुख सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ साथ  तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना, वायु सेना मौजूद रहे.सभी की मौजूदगी में पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन भोपाल से शुरू होकर दिल्ली पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इसकी रफ्तार शताब्दी ट्रेन से भी ज्यादा होगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शताब्दी से एक घंटे से भी कम समय में इस यात्रा को तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से दिल्ली के बीच 708 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। आइए जानते हैं इसका रूट और किराया। यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी. ट्रेन का नंबर 20171 होगा।

जानिए भोपाल से निकलने वाली वन्दे भारत का टाइम टेबल

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। एक बार नियमित हो जाने के बाद यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली तक का सफर तय कर लेगी। इस दौरान इसे भोपाल से दिल्ली तक का सफर तय करने में 7 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा। नई दिल्ली से भोपाल वापसी के दौरान यह नई दिल्ली स्टेशन से 2 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी। नई दिल्ली से निकलने के बाद यह ट्रेन रात को 10 बजकर 45 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचा देगी।

जानिए भोपाल ने निकलने वाली वन्देभारत एक्सप्रेस का रूट

वंदे भारत एक्सप्रेस का भोपाल से नई दिल्ली का रूट 708 किमी है। इस बीच इस ट्रेन का वंदे भारत भोपाल, ग्वालियर और झांसी के साथ-साथ आगरा कैंट स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। भोपाल से नई दिल्ली जाते समय यह ट्रेन 11.45 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी, जबकि नई दिल्ली से भोपाल आते हुए यह ट्रेन शाम 4.45 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

कितना होगा वन्दे भारत एक्सप्रेस का किराया

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 10-15 फीसदी महंगा हो सकता है. चेयर कार का किराया 1665 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3120 रुपये होगा।

कितनी होगी वन्दे भारत एक्सप्रेस स्पीड

यह वंदे भारत सबसे तेज गति से भोपाल से नई दिल्ली तक चलेगी। कहा जा रहा है कि यह ट्रेन अपनी अधिकतम अनुमेय गति 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इससे पहले सभी वंदे भारत एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती थी।

यह भी पढ़ें : एमपी के उमरिया में फूटा धर्मपरिवर्तन का भांडा, पीड़ितों की जुबानी सुन काप जाएगी आपकी रूह

Artical by आदित्य

Follow me on facebook 

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!