मध्यप्रदेश में फिर आया भूकंप: जबलपुर संभाग में लगे झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता,उमरिया जिला भी भूकंप से प्रभावित - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

मध्यप्रदेश में फिर आया भूकंप: जबलपुर संभाग में लगे झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता,उमरिया जिला भी भूकंप से प्रभावित

Editor

whatsapp

National Center for Seismology के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके लगे हैं। पचमढ़ी (Pachmarhi) से लगभग 218 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये है। जबलपुर संभाग (Jabalpur Division) के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भी इसका असर देखने को मिला। सुबह 11 बजे आए भूकंप की तीव्रता (earthquake intensity) रिक्टर स्केल (Richter scale) पर 3.6 मापी गई है। के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा भूकंप प्रभावित क्षेत्र रहे। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 रही। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, उमरिया में भी भूकंप से प्रभावित क्षेत्र रहा। हालाँकि उमरिया में अभी ऐसी कोई सूचना नही मिली है की किसी ने भूकंप के झटके महसूस किये हो.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि जमीन के 23 किलोमीटर नीचे 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में 9 दिन पहले भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। ग्वालियर से दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर टेकनपुर इलाके में जमीन से 10 किमी नीचे गहराई में भूकंप का केंद्र रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ग्वालियर में 4.0 रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

भूकंप का केंद्र ग्वालियर रहा, लेकिन इसका प्रभावित क्षेत्र भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया और शिवपुरी जिलों में भी रहा। ग्वालियर में भूकंप का केंद्र रहे टेकनपुर के आसपास के इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे।

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!