किस्मत का ताला कब खुल जाए कुछ कहा नही जा सकता बड़वानी जिले के सेंधवा, ड्राइवर रातों-रात बना करोड़पति,49 रु से जीता डेढ़ करोड़ रुपया का इनाम,आईपीएल में कोलकाता और पंजाब के मैच के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप dream11 पर बनाई थी 49 रु की टीम, शाहबुद्दीन नामक युवक ने इनाम में जीता 1.5 करोड़ रुपया, सेंधवा के घोडेशाह वली मोहल्ले का रहने वाला है युवक,पेशे से है ड्राइवर
बड़वानी जिले के सेंधवा,व्यक्ति की किस्मत कब जाग जाएं भरोसा नही,किस्मत राजा को रंक और रंक को राजा बना देती हैं ऐसा ही वाक्या सेंधवा में देखने को मिला हैं।पेशे से ड्राइवर व किराये के मकान में रहने वाले युवक की रातों रात किस्मत चमकी और वह करोड़पति बन गया। ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 ने युवक को करोड़पति बना दिया है जिससे युवक सहित परिवार वालो की खुशी का ठिकाना नही है।
देखिए वीडियो
पेशे से ड्राईवर ने 49 रुपए खर्च कर इस गेमिंग एप से जीत लिए डेढ़ करोड़ रुपए pic.twitter.com/cOStdgbemx
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) April 2, 2023
यह भी पढ़ें : 03 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा स्थगित जारी हुए आदेश
परिवार वालो को आस पड़ोस में रहने वालों के साथ ही दोस्त रिश्तेदार भी फोन लगाकर व घर आकर बधाई दे रहे और तारीफ कर रहे हैं।सेंधवा के वार्ड क्रमांक 3 घोडेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन जो करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कल कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली केटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया।
यह भी पढ़ें : टीआई सहित महिला उप निरीक्षक पर नहीं हुई निलंबन की कार्यवाही
पहले स्थान पाने पर युवक को इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपये मिलेगी। डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने पर युवक की खुशी का ठिकाना नही हैं।पेशे से ड्राइवर युवक शहाबुद्दीन का कहना है कि वह 2 साल से यह गेम खेल रहा है और कल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रु की इनामी राशि जीती है जिसमें से 20 लाख रुपए कल विड्रोल किए हैं।6 लाख रु टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आएंगे जो कि अभी प्रोसेस में बता रहा है डेढ़ करोड रुपए की इनामी राशि का फर्स्ट प्राइज उसके dream11 वॉलेट में आ चुका है युवक का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है और सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाएगा और उसके बाद कुछ अन्य काम व्यवसाय करेगा इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है उन लोग फोन लगाकर और घर आकर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- मध्यप्रदेश में फिर आया भूकंप: जबलपुर संभाग में लगे झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता,उमरिया जिला भी भूकंप से प्रभावित
- लाड़ली बहाना योजना : मध्यप्रदेश के इस जिले में बहनों को मिलने लगे 1500 रुपए प्रतिमाह बाकी जिलों में भरते रह गए फॉर्म
- चमकुली नदी के किनारे मिली लाश कमर के ऊपर का पूरा शरीर गायब