सड़क मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बावलकुण्ड स्थित छोटी पुलिया के पास वृद्धा के मौत की खबर है बताया जाता है कि वृद्धा के सर एवं पैर पर गम्भीर चोट के निशान है,पास ही दोपहिया वाहन के क्षतिग्रस्त पार्ट्स भी देखे गए है,जिससे सड़क हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें : एमपी में कोविड को लेकर हाई अलर्ट 10-11 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में होगा मॉकड्रिल
सोमवार की दरमियानी रात हुए इस हादसे की जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी,बाद में वृद्धा की शिनाख्ती समनी पति स्व समनु बैगा उम्र करींब 70 वर्ष निवासी भनपुरा के रूप में होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : परीक्षार्थी ध्यान दें कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा हुई निरस्त परीक्षा की नई तारीख की जल्द होगी घोषणा
भनपुरा सरपंच राजू लाल बैगा की माने तो मृत वृद्धा मानसिक कमज़ोर रही है, रात करींब 11 बजे घर से निकलकर अन्यत्र चली गई थी,जिसके बाद सुबह ग्राम बावलकुण्ड के करींब सड़क मार्ग पर मृत अवस्था मे मिली है।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सम्बंधित नौरोजाबाद पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें : How To Earn Money From WhatsApp : जानिए कैसे व्हाट्सएप से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे देखिए 3 आसान तरीके
Article By Faiz
Follow me on facebook