Shorts Videos WebStories search

2 करोड़ लोंन दिलाने का झांसा देकर ठगे थे 18 लाख रुपए पहुँचा सलाखों के पीछे

Editor

whatsapp

17 अक्टूबर 2022 को फरियादी मुजफ्फर अली पिता जाफर अली निवासी मोतीबाग गली नंबर 02 सेंधवा जिला बड़वानी ने थाना हाजिर रिपोर्ट किया कि 27 नवंबर 2019 को मोहम्मद आरिफ पटेल एवं एन मलंगशाह मेरी दुकान पर आये और शासकीय मान्यता प्राप्त रायल नर्सरी कंपनी का एजेन्ट बताकर स्वर्गीय पिता जाफर अली को गार्डनिंग हेतु पौधे देना बताया एवं व्यवसायिक परिचित होना बताया तथा मुझे श्री तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट व तिरुपति आन्ध्र प्रदेश में सदस्य बनाकर कम ब्याज पर 02 करोड रुपये लोन दिलाने का लालच दिलाकर दोनो ने अलग-अलग दिनांक में कुल 11 लाख 75 हजार रुपये बैंक खाते व आरटीजीएस के माध्यम से धोखाधडी कर प्राप्त किये तथा अभी तक कोई लोन दिलवाया है और ना ही पैसे वापस किये तथा प्राप्त रुपये खर्च करना बताया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 500/2023 धारा 409,420,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 नवागत एसपी पुनीत गेहलोद ने मामले की गंभीरता को देखते स्वयं के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी  श्री कमलसिंह चैहान के मार्गदर्शन और टी आई  राजेश यादव के नेतृत्व में  टीम गठित कर  आरोपीयो की पतारसी के लगातार प्रयास किये गये । जो 06 अप्रैल 2023 को मुखबीर एवं टेक्निकल सेल के द्वारा सुचना प्राप्त हुई ।

धोखाधडी करने वाला आरोपी मलंगशाह भोपाल में छिपा हुआ हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा मुखबीर सुचना पर तत्काल टीम को भोपाल रवाना किया गया। जो  मुखबिर सुचना के अधार पर आरोपी की लोकेशन भोपाल के कल्याण अस्पताल के पास एक मकान की प्राप्त होने पर रवाना होकर प्राप्त लोकेशन पर पहुंच कर मकान का दरवाजा खुलवाया गया। जो एक व्यक्ति द्वारा दरवाजा खोलने पर पुलिस को देखकर वह घबराने लगा तथा नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम एन मलंगशाह पिता नलम्दा मेहबुब मुसलमान निवासी आनन्दम पुरम् कणीयम राजमुन्द्री अरबन आन्ध्र प्रदेश का होना बताया । जिससे पुछताछ करने पर सेंधवा के मुजफ्फर अली से लोन दिलवाने एवं श्री तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट में सदस्य बनाने की बताकर करीबन 12 लाख रुपये लेना बताया । जो आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय सेंधवा पेश कर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया जो आरोपी से विस्तृत पुछताछ की जायेगी। अन्य वारदात खेतिया मे भी लोगो से धोखाधडी कर करीबन 06 लाख रुपये लेना बताया है।

 वारदात आरोपी अपने साथी मोहम्मद आरिफ के साथ मिलकर लोगो को शासकीय मान्यता प्राप्त नर्सरी का एजेन्ट बनाकर नर्सरी के पौधे बेचता हैं और उन्हे पौधे देता भी हैं। जब व्यक्ति को इन पर पुरी तरह विश्वास हो जाता हैं, तो ये श्री तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट में सदस्य बनाने एवं करोडो का लोन दिलाने तथा लोन पर छुट दिलाने का लालच देकर रुपये लेते हैं ।

Khabarilal

 टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, सउनि अजीज शेख, सउनि संजय पाटीदार, प्र. आर. भगवान चैहान, आर. निरज डाँगरे, आर. विनोद पाटीदार, आर. लखन तथा सायबर सेल बड़वानी से उनि रितेश खत्री,  प्रआर. योगेश पाटील, आर.अर्जुन नरगावे, आर.अरुण मुजाल्दा,आर.विशाल दसौंधी, आर.मड़िया डावर एवं समस्त थाना सेंधवा शहर स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।

Article By Hemant Nagjhiriya

Featured News बडवानी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!