25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Congresss ने खोला मोर्चा कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव बताया ये बड़ा कारण

जिला कांग्रेस ने अपील की है कि यह घेराव जनता का गंभीर जन समस्याओ को लेकर है। सभी सामाजिक संगठन साथी जनता समस्याओ को लेकर सामने आये। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस जिले में बिजली पैदा हो रही ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

जिला कांग्रेस ने अपील की है कि यह घेराव जनता का गंभीर जन समस्याओ को लेकर है। सभी सामाजिक संगठन साथी जनता समस्याओ को लेकर सामने आये। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस जिले में बिजली पैदा हो रही है जमीन पानी जिले से ली जा रही बदले हमे प्रदूषण मिल रहा है जबकि जिले का हक बनता है कि जिले को रियायती और अतिरिक्त बिजली मिले घेराव इस बात की भी है।

कांग्रेस ने आगे आरोप लगाया कि आज अनाप-शनाप बिजली बिल दिये जा रहे है।गांव के गांव की बिजली काटी जा रही जो बिल नियमित चुका रहे है और जिन्होने दस बारह हजार रुपए जमा करके TC कनेक्शन लिये हुये है उनके भी बिजली काट दी गई इस तरह बिजली विभाग का तानाशाही रवैया चल रहा है। दूसरी ओर खासकर करकेली ब्लाक के अधिकांश अर्थात सैकडों गांव पीने के पानी के लिए तरस रहे है  तीन–चार किमी दूर पहाडों से नीचे उतर कर बूंद बूंद सहेज कर पीने केलिए पानी लाते है।ऐसा दुर्भाग्य हालात इस विकास खण्ड का है। कांगेस बताया कि  20/4/23 को उमरिया कलेक्टर कार्यालय का घेराव जिला कांग्रेस अध्यक्ष  अजय सिंह जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी उमरिया के नेतृत्व में किया जाएगा.

error: NWSERVICES Content is protected !!