25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

नगर परिषद में कर्मचारी बाबू के खिलाफ हुए लामबंद हटाए जाने की कर रहे हैं मांग

बाबू के खिलाफ नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी एकजुट होकर बाबू को हटाने के मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहूंचकर पुलिस प्रभारी ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

बाबू के खिलाफ नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी एकजुट होकर बाबू को हटाने के मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहूंचकर पुलिस प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों ने बताया कि नारायण राव घोरे द्वारा अजाक्स थाने में नगर परिषद कर्मचारी  संजय कुमार साहू की झूठी शिकायत की गयी है । भविष्य में यह घटना परिषद के किसी अन्य कर्मचारी के साथ भी हो सकती है । इसलिए  निकाय के समस्त कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने कार्य पर उपस्थित नही होंगे । शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत वापस लिये जाने की स्थिति में ही हम सभी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित होंगे।

कर्मचारी ओम पवार ने बताया कि जब तक बाबू नारायणराव घोड़े को नगर परिषद से नहीं हटाया जाता तब तक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। दो-तीन दिन तक रहते अनुपस्थित वापस आकर लगा लेते अपनी हाजिरी

कर्मचारियों ने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में सहायक ग्रेड 2 नारायणराव घोरे जब से आए हैं।तब से ही विवादों में है। वह दो-तीन दिन तक कार्यालय नहीं आते और उसके बाद जब वह आते हैं तो रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगा लेते हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविर में उन्हें नोडल अधिकारी बनाया जाता है लेकिन कई  शिविर में भी वह नहीं पहुंचते।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हेमंत पटवा, चंदा रैकवार, राजकुमार उइके, उमेश उइके, ओम प्रकाश पवार ,राहुल पाटणकर शिवदास सिरसाम, बलराम कहार शुभम सिनोटिया, राजू तुमराम महेश पाखरे राहुल उइके, पायल मालवीय रोहित यादव शिवशंकर पारदी, महेश यादव सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

error: NWSERVICES Content is protected !!