एमपी में आग का तांडव घर बन स्मशान 3 बच्चे सहित 4 चौपाओ की मौत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

एमपी में आग का तांडव घर बन स्मशान 3 बच्चे सहित 4 चौपाओ की मौत

Editor

whatsapp

आग लगते ही कुआँ खोदने की कहावत तो अपने सुनी होगी लेकिन एक एसी ही दिल दहला देने वाली घटना दरअसल बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत चेरवी के बोरकुण्ड में घटित हो गई बता दें की अज्ञात कारणों से राजाराम पिता डोंगर के घर में आग लगने से 3 बच्चे,4 बकरे ,एक बैल और घर में रखे नगदी जली जलने से तीनों बच्चों की हुईं मौत हो गई.

Source : Social Media

घटना के समय मृतक के परिजन पहाड़ी के नीचे कुआ खोद रहे थे,बच्चो की चीख सुन घर की ओर दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर कलेक्टर,एसपी,एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।

दरअसल पाटी थाना क्षेत्र के चेरवी पंचायत के बोरकुण्ड निवासी राजाराम के मकान में सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई,आग इतनी भीषण थी की उसमे पूरे घर के साथ 3 मासूम,4 बकरे,एक बैल जल गए। राजाराम ने बताया सुबह वह और उसकी पत्नी पानी के लिए पहाड़ी के नीचे कुआ खोद रहे थे बच्चो की चीख सुनकर घर पहुंचे तब तक सब खत्म हो गया।

मौके पर पहुंची एसडीओपी द्वारा पंचनामा बनवाया वही कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग,एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा मौका मुआयना कर परिजनों से चर्चा कर रेडक्रॉस से 30 हजार  सहायता राशि दी गई वही आरबीसी 6,4 के तहत 12 लाख की राशि परिजनों का अकाउंट खुलवाकर दी जाएगी।वही घटना स्थल पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने इस दुखद घटना पर शोक संवेदना  प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएगे 4 सपेरें एसपी ने दिए आदेश जानिए क्यों ?

Featured News बडवानी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!