Shorts Videos WebStories search

सर्दी खाँसी के आने वाले मरीजों की होगी कोरोना जाँच कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ मॉकड्रिल

Content Writer

whatsapp

भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देषानुसार जिला चिकित्सालय उमरिया मे कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की उपस्थिति मे माकड्रिल किया गया। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला चिकित्सालय मे की गई व्यवस्थाओं तथा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का भौतिक निरीक्षण भी किया। माकड्रिल के दौरान कलेक्टर ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट, आई सी यू वॉर्ड , फीवर क्लीनिक , डाक्टर कक्ष ओपीडी का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने निर्देष दिए कि ओपीडी के माध्यम से काटी जाने वाली रोगी चिकित्सा पर्ची के अनुसार टोकन जारी किया जाए जिसमें उस चिकित्सक का नाम एवं कक्ष लिखा जाए जिससे मरीज को परामर्ष प्राप्त होना है। इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति मे बीपीएल परिवारों की परामर्ष फीस निषुल्क है । इसकी जानकारी फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्षित की जाए। कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा वहां होने वाली जांचों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। जहां बताया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मरीजो की आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है। माकड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा, सीएस डॉक्टर केसी सोनी , आरएमओ डॉ संदीप सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर  ऋचा गुप्ता, जिला ईपीडीएमएलॉजिस्ट अनिल सिंह, जिला क्वालिटी मॉनिटर ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन कुमारी विद्यु सोंधिया ,डीपीसी टीवी डिपार्टमेंट ,जिला समन्वयक किशोर स्वास्थ्य जिला डाटामैनेजर आईडीएसपी सुधीर सोनी एवं समस्त नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ उपस्थित रहा।

कोविड-19 महामारी को लेकर शासन द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया  जिसमें डमी पेशेंट को एंबुलेंस के माध्यम से मॉड्यूलर आईसीयू कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया जिसके इंचार्ज डॉ आर एल द्विवेदी  के माध्यम से आवश्यकता अनुसार  जांच  कर डिवाइसों का अवलोकन  कर उपकरणों को चालू कर देखा गया जो सही स्थिति में पाए गए हैं साथ ही साथ लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट  एवं पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया गया एवं सभी यंत्रों को जांच की गई जो चालू हालत में पाए गए हैं । जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के तहत मॉड्यूलर आईसीयू  वार्ड में ऑक्सीजन युक्त  बेड की संख्या 10 एवं वेंटिलेटर की संख्या 3 है । 

जिला अस्पताल मे सर्दी खांसी के आने वाले मरीजों की कोविड जांच कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देष

कोरोना संक्रमण के देष एवं प्रदेष मे बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने समय रहते सभी आवष्यक ऐहतियाती उपाय करने के निर्देेष चिकित्सको को दिए है। आपने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक चिकित्सालयो में सर्दी, खांसी के आने वाले मरीजोक की कोविड 19 की जांच कराई जाए, जिससे मरीजो का का पता लगाया जा सके तथा उनका उपचार संक्रमण के पूर्व ही संभव हो सके। आपने जिला चिकित्सालय मे साफ सफाई तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने, साफ सफाई कर्मचारियो के नवीन आउट सोर्स एजेंसी द्वारा कार्य करने हेतु टेण्डर की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के निर्देष दिए। जिला चिकित्सालय मे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु हाई टेंषन लाईन के कनेक्षन शीघ्र प्रदान  किए जाने संबंधी के संबंध मे विद्युत लोड का मूल्यांकन कर जनरेटर का प्रावधान कराने के निर्देष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी द्वारा बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसीयू कोविड-19 के 10 बेड 170 बेड ऑक्सीजन के तीन वेंटीलेटर 5 बाय स्टेप 90 डीटाइप सिलेंडर 120 बी टाइप सिलेंडर 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है जिला चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण की गई है । बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा, , आरएमओ डॉ संदीप सिंह, आईसीयू इंचार्ज राजीव लोचन द्विवेदी एवं जिला चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!