Shorts Videos WebStories search

एमपी के इस जिले में शराब दुकान के सामने चालू हैं भजन कीर्तन जानिए क्या है मामला

Content Writer

whatsapp

अभी हाल में ही शहड़ोल जिले के ब्यौहारी तहसील में तेंदूपत्ता वितरण कर्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चौहना ने मंच से लोगो के बीच शराब के अहतो को बंद करने के शख़्त निर्देश शहड़ोल एसपी को दिए थे,   जिसका नतीजा जिले में लगभग अहाते तो बंद हो गए लेकिन जिले के ब्यौहारी के वार्ड नं 7 व 9 में रिहयसी इलाके में शराब की दुकान खुल गई है। जिससे नगर वासियों काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा ,जिसका नतीजा नगर के लोग शराब की दुकान के सामने टेंट लगाकर न केवल विरोध कर रहे बल्कि कीर्तन भजन कर  आमरण अनशन पर बैठ गए है।

शहड़ोल जिले के नगर परिषद  ब्यौहारी  अन्तर्गत वार्ड नं 7 व  9 में आबादी वाले क्षेत्र जंहा से कुछ ही दूरी पर मंदिर व शैक्षणिक संस्थान है वहा पर शराब की दुकान खोली  गई है।  जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रही इसी बात का पार्षद सहित स्थानीय लोग विरोध करते हुए जिला प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे है । स्थानीय लोगो ने प्राभारी मंत्री , जिला प्रशासन  सहित  क्षेत्रीय विधायक से शराब दुकान बंद करने की मांग कर रहे है। साथ ही 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है यह कहते हुए कि यदि शराब दुकान नही हटाई गई तो वे उग्र आंदोलन की चेतवनी दी थी ,शराब दुकान नही हटाए जाने पर वार्डवासी आंदोलित हो गए है। और रिहयसी इलाके में खुली शराब के दुकान के सामने टेंट लगाकर कीर्तन भजन कर विरोध कर रहे है।  

आपको बता दे कि अभी हाल में ही शहड़ोल जिले के ब्यौहारी तहसील में तेंदूपत्ता वितरण कर्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चौहना ने मंच से लोगो के बीच शराब के अहतो को बंद करने के शख़्त निर्देश शहड़ोल एसपी को दिए थे, जिसका नतीजा जिले में लगभग अहाते तो बंद हो गए लेकिन जिले के ब्यौहारी के वार्ड नं 7 व 9 में रिहयसी इलाके में शराब की दुकान खुल गई है। जिससे नगर वासियों काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा ,जिसका नगर के लोग शराब की दुकान के सामने टेंट लगाकर न केवल विरोध कर रहे बल्कि आमरण अनशन पर बैठ गए है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

एमपी के इस जिले में शराब दुकान के सामने चालू हैं भजन कीर्तन जानिए क्या है मामला शहडोल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!