प्रथक विन्ध्य प्रदेश का राग अलपने वाले मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण त्रिपाठी विन्ध्य प्रीमियर लीग से जहा युवाओं को साध रहे थे वही उनके द्वारा हाल में नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते ही विन्ध्य क्षेत्र का सियासी पारा चढ़ गया,सोशल मीडिया में आज शिवराज सिंह चौहान और बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की गुफ्तगू करती हुए तस्वीरें वायरल होने लगी कारण आज शाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मैहर में होने वाली कथा को रद्द कर दिया सतना जिले के देवी धाम मैहर में आगामी 3 मई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कही जानी थी, जिसकी सूचना जारी कर दी गई है। कथा के आयोजक नारायण त्रिपाठी ने कथा की सभी तैयारियां कर ली थी पूरी, लाखों रुपये बतौर एडवांस भी पार्टियों को दे दिए गए थे। चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि किसी राजनैतिक दवाब के बाद आज अचानक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मैहर में विधानसभा चुनाव तक कथा करने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत
यह भी पढ़ें : PM Modi in Rewa : इस विशेष दिन पीएम मोदी पहुंचेगे रीवा प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात
विदिशा में पंडित धीरेंद्र और सीएम शिवराज सिंह की मुलाक़ात बनी चर्चा का विषय
विदिशा शहर में चल रही बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, शाम करीब सवा पांच बजे मुख्यमंत्री चौहान हेलीकाप्टर से विदिशा पहुंचे।यहां उन्होंने धोती पहनकर पंडित शास्त्री और व्यास पीठ का पूजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को शॉल श्रीफल भेंट किया। उन्होंने स्टेज पर बैठकर भागवत कथा सुनी। मंगलवार रात में प्रदेश सरकार के दो मंत्री विश्वास सारंग और हरदीप सिंह डंग भी विदिशा पहुंचे थे और तस्वीरों बया कर रही है की दोनों की कुछ बाते भी हुई है अब इस तस्वीर को सीधे तौर पर कथा रद्द होने से जोडकर देखा जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें : MLA नारायण त्रिपाठी हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार वीडियो जारी कर बताया कैसे हुई घटना
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि सरकार के दबाव में कथा कैंसिल हुई है साथ ही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा चुनाव के बाद कथा कराएं लेकिन मैहर विधायक नारायण ने किया इंकार कर दिया है और कहा है की धर्म राजनीति का विषय नही। आप हो सकते है, मैं नही।आप कीजिए सरकार की गुलामी। हमारे हनुमान जी है आराध्य। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो कह पाना मुश्किल है पर विधायक नारायण त्रिपाठी ने ऐतिहासिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर लीं थी. 60 एकड़ में वातानुकूलित पंडाल लगाकर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही थी और 20 एकड़ मे लोगों के खाने की हुई थी व्यवस्थाएं की गई थी साथ ही 60% पार्टियों को एडवांस पैसा दिया जा चुका है 51000 कलश यात्रा के लिए 51 हजार साड़ियां और 51 हजार कलश का आर्डर हो चुका था.
यह भी पढ़ें : MP School Holiday List 2023-24: शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट देखिए कब कब मिलेगा अवकाश
24 को रीवा में मोदी और 15 अप्रैल को सतना पहुचेगें शिवराज
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आ रहे हैं, राष्ट्रिय पंचायती राज दिवस पर रीवा के एस.ए.एफ. ग्राउण्ड में कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन के 7 हजार 573 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन होगा।
वही 15 अप्रैल को सतना जिले के धौहानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम भी बताए जा रहे हैं जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आदिवासियों के साथ सामूहिक भोजन कार्यक्रम में शामिल होगे.
कुलमिलाकर इन तमाम घटनाक्रमों को महज संयोग की संज्ञा दी जाए या ये सभी आयोजन किसी बड़ी सोची समझी राजनीति का हिस्सा है ये सब तमाम बातें तो समय की लहरों के साथ खुलती चली जाएगी पर वर्तमान में भाजपा समर्थित विधायक ने ही पार्टी की नाक में दम कर दिया है अब कथा का रद्द होना पीएम मोदी और शिवराज के दौरे क्या असर डालेंगे और विधायक नारायण त्रिपाठी क्या रणनीति अपनाएगे यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा.