25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

डिंडौरी शहर को मिली सुविधा एक्सप्रेस की सौगात किराया मात्र 50 रुपए से शुरू

वैसे तो डिंडौरी शहर में आवागमन के नाम पर अभी तक सडक मार्ग की सुविधा ही मिल पाई है लेकिन डिंडौरी में एक सुविधा एक्सप्रेस भी चालू होने जा रही है लेकिन यह कोई यात्री ट्रेन नही वल्कि घर बैठे ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

वैसे तो डिंडौरी शहर में आवागमन के नाम पर अभी तक सडक मार्ग की सुविधा ही मिल पाई है लेकिन डिंडौरी में एक सुविधा एक्सप्रेस भी चालू होने जा रही है लेकिन यह कोई यात्री ट्रेन नही वल्कि घर बैठे छोटे मोटे काम करवाने केलिए डोरस्टेप सुविधा है, सुविधा एक्सप्रेस के नाम से आईटीआई डिंडौरी ने एक नया नवाचार कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा के निर्देशन में शुरू किया हैं  जिसका नाम “सुविधा एक्सप्रेस” रखा गया है।

यह भी पढ़ें : MLA नारायण त्रिपाठी हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार वीडियो जारी कर बताया कैसे हुई घटना

Source : Social Media

यह भी पढ़ें : MP School Holiday List 2023-24: शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट देखिए कब कब मिलेगा अवकाश

घर के कई ऐसे छोटे छोटे काम होते हैं जिन्हें बाजार में जाकर ही किया जा सकता है,और कभी कभी तो समय के अभाव में काम पेंडिंग भी पड़ जाते है और असुविधाओं का सामना भी करना पड़ जाता है लेकिन अब  नगरीय क्षेत्र डिण्डौरी हेतु सुविधा एक्सप्रेस की शुरुवात की गई है जिसमे में नागरिकों की  सुविधाओं हेतु विभिन्न कार्य जैसे की कम्प्यूटर इंस्टालेशन एवं फॉर्मेटिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, माइकोसाफ्ट ऑफिस एवं एंटीवायरस आदि साफ्टवेयर इंटॉलेशन कार्य, घरेलू विद्युत वायरिंग / विद्युत उपकरणों जैसे कूलर, मिक्सी, प्रेस, गीजर – सीलिंग फेन वायरिंग एवं फिटिंग बिजली के बोर्ड बनाना एवं बैटरी चार्जिंग कार्य, घरेलू नल फिटिंग एवं मरम्मत कार्य ट्री गार्ड, फ्लेक्स होर्डिंग, फेम निर्माण / कूलर स्टैण्ड निर्माण इत्यादि फैब्रीकेशन वर्क मशीनों में ऑयलिंग एवं ग्रीसिंग आदि कार्य इस सुविधा एक्सप्रेस द्वारा प्रदाय किये जायेंगे ।

यह भी पढ़ें : एमपी के शहडोल में 7 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दिया इस्तीफा जानिए वजह

और यह सब काम करवाने के लिए मात्र आपको 07644-299188, 8435483056, 7987155920 इन तीन नम्बरों में से किसी एक पर सिर्फ फोन करना होगा और कुछ ही समय बाद सुविधा एक्सप्रेस आपके घर के सामने खडी दिखाई देगी. सुविधा एक्सप्रेस के आने जाने के शुल्क के रूप में आपको विजिटिंग चार्ज के रूप में आपको सिर्फ 50 रुपए देंगे होंगे वाकी आपके घर में जैसा काम होगा वैसी फीस आपको चुकानी होगी,  और सुविधा एक्सप्रेस का ठिकाना शासकीय आईटीआई डिण्डौरी, बिरसा मुण्डा ग्राउण्ड के पास, समनापुर – बायपास रोड डिण्डौरी में रहेगा.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने मुरैना एसपी को हटाने के दिए निर्देश यह था कारण

error: NWSERVICES Content is protected !!