25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

पटवारी के चार ठिकानों पर एक साथ लोकायुक्त पुलिस की दबिस

पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से 3 से 4 लाख नकदी, सोने चांदी के आभूषण,  चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से 3 से 4 लाख नकदी, सोने चांदी के आभूषण,  चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट.

पटवारी के चार ठिकानों पर एक साथ लोकायुक्त पुलिस की दबिस
Patwari Jitendra Sholanki

खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ आय से अधिक संपत्ति को लेकर चार स्थानों पर की जा रही है कार्यवाही, पटवारी जितेंद्र सोलंकी खरगोन जिले के गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में है पदस्थ, करोडो की सम्पत्ति का हो रहा है खुलासा.

खरगोन में आज सुबह सुबह इन्दौर लोकायुक्त की टीम ने गौरीधाम स्थित पटवारी जितेंद्र सोलंकी के मकान सहित चार ठिकानों पर छापामार बडी कार्यवाही की। प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से करीब साढे चार लाख रूपये नगद, बडी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में एक दुकान का खुलासा सामने आ रहा है। पटवारी ही काली कमाई का कुबैर निकल रहा है। करोडो रूपये की सम्पत्ति एक मामूली पटवारी के यहाॅ और इंदौर लोकायुक्त की कार्यवाही से शहर में हडकंप मच गया है।

ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान शराब ठेकेदार को पटवारी ने 57 हजार रूपये महिने से ही किराये पर दे रखा था। डीएसपी संतोष भदौरिया और डीएसपी प्रवीण सिह बघेल की अगुवाई में सुबह 5 बजे इन्दौर लोकायुक्त की 22 सदस्यीय टीम एक साथ चार स्थानो पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर
कार्यवाही जारी है।

कई बैको की पासबुक,बीमा सहित दुकान, मकान और सम्पत्ति के दस्तावेज लोकायुक्त ने जप्त किये है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी खरगोन जिले की गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है। लंबे समय से जिले में पदस्थ है। करोडो की सम्पत्ति का खुलासा हो रहा है। लोकायुक्त इन्दौर की टीम की कार्यवाही जारी है दोपहर बाद ही पूरा खुलासा हो सकता है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिह बघेल ने बताया की कार्यवाही जारी है। करोडो की सम्पत्ति का खुलासा हुआ है।

प्रारम्भिक रूप से पटवारी के घर से करीब साढे चार लाख रूपये नगद, बडी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में एक दुकान का खुलासा सामने आ रहा है।

 

 

Article By Hemant Yadav

error: NWSERVICES Content is protected !!