25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बड़ी माँग हुई पूरी आदेश जारी

एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए उनकी मांग को पूरा करने का आदेश जारी किया है। दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से समय पर मानदेय जारी करने की मांग की थी।इस ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए उनकी मांग को पूरा करने का आदेश जारी किया है।

दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से समय पर मानदेय जारी करने की मांग की थी।इस मांग के लिए कई बार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन भी सौंपा गया था जिसे पूरा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। 

जारी आदेश के अनुसार आगामी माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय दिया जाएगा। बता दें कि कई जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मानदेय नहीं मिल रहा था।महिला बाल विकास विभाग ने जिला कार्यक्रम में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए है। 

दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपना मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार से संघर्ष करती नजर आ रही थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना था उन्हें घर चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लगातार बढ़ती महंगाई के कारण अब वह अपने बच्चों को भी शिक्षित नहीं बना पा रही है, ऐसे में उनका मानदेय बढ़ाया जाए।

error: NWSERVICES Content is protected !!