जोहिला डैम में मिली तैरती हुई लाश आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

जोहिला डैम में मिली तैरती हुई लाश आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस

Editor

whatsapp

मछली पकड़ने के लिए जो जाल एक दिन पहले की शाम को लगाए थे उसे निकालने सुबह सुबह जब मछुवारे संजय गाँधी ताप विद्युत परियोजना (Sanjay Gandhi Thermal Power Station) जोहिला डैम (Johila Dam)में ग्राम पंचायत कलदा के ईशनपुरा घाट पहुंचे तभी उन्हें डैम में तैरती हुई लाश मिली,लाश मिलने की सूचना जंगल आग की तरह ईशनपुरा सहित आसपास के आधा दर्जन गाँव में फैल गई.नदी के किनारे सड़कों ग्रामवासियों का जमवाडा लग गया.मौके से डायल 100 के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुच गई.

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बड़ी माँग हुई पूरी आदेश जारी

तैराकों की मदद से लाश लाई गई डैम के किनारे

चुकी लाश घाट से काफी दूर दिखाई दे रही थी और जोहिला डैम की गहराई काफी होने के कारण तैराकों के माध्यम से पुलिस ने शव को घाट के किनारे तक लाया.शव का पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें : विधायक जी का अश्लील नृत्य वायरल होंठ से होंठ में पकड़ा दिया नोट | See Vedio

नही हो पाई मृतक की पहचान

घटना की सूचना ग्राम पंचायत कलदा के ग्राम ईशनपुरा के साथ साथ आस पास के ग्राम मछेहा,टकटई,अमुवारी,मझौली जैसे कई गावों में पहुच गई लेकिन मौके पर मृतक की पहचान नही हो पाई है. जींस और टी शर्ट पहने हुआ मृतक के शरीर को डैम में मौजूद मछलियों ने अपना शिकार बना लिया हैं. मृतक के शरीर में जगह जगह से मांस नोच नोच कर खा लिया है.

यह भी पढ़ें : पटवारी के चार ठिकानों पर एक साथ लोकायुक्त पुलिस की दबिस

क्या बहकर डैम तक पहुचीं है लाश

संजय गाँधी ताप विद्युत् परियोजना के लिए जोहिला नदी पर बनाए गए जोहिला डैम तक बह कर आने में अमरकंटक से निकलने वाली जोहिला नदी 100 किलोमीटर का सफ़र तय करती है. अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम और पुष्पराजगढ़ के साथ साथ दर्जनों गाँव नदी के किनारे बसे हैं ऐसे में यह कहना मुश्किल है की मृतक उमरिया जिले का ही है या अनूपपुर जिले से बह कर डैम तक पहुँच गई है.

यह भी पढ़ें : MP Weather Alert: अगले 24 घंटे रहें सावधान! ओलावृष्टि के साथ होगा आकाशीय बिजली का कहर बरतें ये 12 सावधानियां

किसी ने मारकर फेका या डूबने से हुई मौत

मृतक की उम्र 20 से 30 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है लेकिन उक्त मृतक की मौत पानी में डूबने से हुई है या किसी ने मारकर फेक दिया है इन  तमाम सवालों का जवाव पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जाँच के बाद ही मिल पाएगा.  

यह भी पढ़ें : MP Weather Alert: अगले 24 घंटे रहें सावधान! ओलावृष्टि के साथ होगा आकाशीय बिजली का कहर बरतें ये 12 सावधानियां

Featured News Johila Dam अनूपपुर उमरिया संजय गाँधी ताप विद्युत परियोजना
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!