नही मिले विधायक जी तो बंगले के सामने चपका दिया पर्चा जानिए क्या है पूरा मामला - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

नही मिले विधायक जी तो बंगले के सामने चपका दिया पर्चा जानिए क्या है पूरा मामला

Editor

whatsapp

विधायक जी के बंगले पर अपने मांग पत्र को लेकर पहुची जनपद अध्यक्ष ने अपना मांग पत्र विधायक जी के बंगले के सामने ही चिपका दिया फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है,आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर जनपद अध्यक्ष विधायक जी के यहाँ पहुची थी.

यह भी पढ़ें : जोहिला डैम में मिली तैरती हुई लाश आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस

सामान्य सभा की बैठक लगाया अनदेखी का आरोप

एमपी  के आदिवासी जिले  डिंडोरी में चुनावी साल में क्रेडिट लेने की होड़ में कोई भी पार्टी कोर कसर नही छोड़ना चाहती है। डिंडोरी जिले के बजाग जनपद कार्यालय में सामान्य सभा की बैठक में यही देखने को मिला,जहाँ कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने 3 आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमा बजाग जनपद क्षेत्र में स्थापित करने को लेकर मांग की तो मांग को अनदेखा किया गया जिसके चलते कांग्रेसी जनपद सदस्य ने हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें : विधायक जी का अश्लील नृत्य वायरल होंठ से होंठ में पकड़ा दिया नोट | See Vedio

डिंडोरी विधायक के घर के सामने चपका दिया पर्चा

वही बजाग जनपद की सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य लोकेश पटेरिया के द्वारा किये गए हंगामे को गौड़वाना गणतंत्र पार्टी की महिला नेत्री व बजाग जनपद अध्यक्ष फूलकली मरावी ने सवाल खड़ा करते हुए उल्टा कांग्रेस के डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम को पत्र लिखकर आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना के लिए विधायक निधि से 1करोड़ 80 लाख रु की मांग कर दी और बंगले में विधायक नही मिले तो उनके बंगले के बाहर पत्र चस्पा कर बजाग लौट आई। अब ये पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।पत्र में उल्लेख है कि अगर विधायक निधि से राशि नही मिलती है तो फूलकली मरावी भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगी विधायक के बंगले के बाहर.

यह भी पढ़ें : युवक की हत्या कर हत्यारे ने मृतक के जेब में डाल दिया अपना Adhar Card  पढ़िए सनसनीखेज वारदात की पूरी पड़ताल

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष  पर लगाए आरोप 

बजाग जनपद अध्यक्ष फूलकली मरावी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य लोकेश पटेरिया ने आदिवासी महिला की सामाजिक और राजनैतिक छवि को खराब करने का प्रयास ख़बरो और सोशल मीडिया के माध्यम से किया है,वे जिले की जनता से पूछना चाहती है कि कांग्रेस नेता को ऐसा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बड़ी माँग हुई पूरी आदेश जारी

जनपद सदस्यों पर लगाया आरोप

इस मामले पर बजाग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य लोकेश पटेरिया भड़क गए और बजाग जनपद अध्यक्ष फूलकली मरावी को घेरते हुए कहा कि ये जनपद सदस्यों के हक का पैसा है जिसे वे 5 वे वित्त का मांग रहे है। लेकिन भाजपा और गौड़वाना पार्टी समर्थित जनपद सदस्य अड़ंगा डाल रहे है जिससे आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित नही हो रही है।

यह भी पढ़ें :  MP Weather Alert: अगले 24 घंटे रहें सावधान! ओलावृष्टि के साथ होगा आकाशीय बिजली का कहर बरतें ये 12 सावधानियां

Featured News डिंडोरी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!