बस में सवार लगभग 50 यात्री घायल,
108 और जननी वाहन के लगभग 15 वाहन राहत में जुटे,
आपातकालीन वाहन 108 से जिला अस्पताल रेफर,
जबलपुर से दमोह आ रही थी यात्री बस,
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी,
दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने घटना पर पुलिस को दिए सख्त निर्देश,
दमोह जबलपुर मार्ग के हथनी की घटना
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जबलपुर से दमोह रही मुस्कान बस हथनी नर्सरी के समीप सड़क पर आधे खड़े कंटेनर से जिसे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस की कंडक्टर साइड का हिस्सा ट्रक के पीछे घुसकर चकनाचूर हो गया। आपके में 2 दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल हो जाने पर देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के जिला अस्पताल पहुंचने से अफरा तफरी के हालात बने रहे। हालांकि खबर पर सभी को इलाज मिल जाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।