शिवराज कैबिनेट के फैसले: 6 जिलों को मेडिकल कालेज की सौगात बढ़ा दी गई तबादलों की तारीख - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

शिवराज कैबिनेट के फैसले: 6 जिलों को मेडिकल कालेज की सौगात बढ़ा दी गई तबादलों की तारीख

Editor

whatsapp

मध्य प्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरण की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है। खरगौन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और धीरी में 6 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है। 33 नये सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए 1335 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ में पहाड़ से कूदती बाघिन चक्रधरा फैमिली को देख पर्यटकों ने दातों तले दबा ली अंगुली

शिवराज कैबिनेट के फैसले: 6 जिलों को मेडिकल कालेज की सौगात बढ़ा दी गई तबादलों की तारीख
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ

शिवराज कैबिनेट के फैसले एक नजर में

  • ट्रांसफर की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है
  • आरबीसी 6(4) में संशोधन: केले की मुआवजा राशि में वृद्धि
  • 33 नये सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए 1335 करोड़ स्वीकृत
  • दीनदयाल रसोई योजना में “माँ की थाली” भी उपलब्ध होगी
  • 24000 करोड़ की बिजली सब्सिडी को मंजूरी
  • 6 नये मेडिकल कॉलेज को मंजूरी. खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी
  • एमएसपी पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीद पर निराश्रित शुल्क से छूट
  • मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में 2 वर्षों के लिए 1700 करोड़ रूपये स्वीकृत

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1673965745678716932?t=JDEJQpjlMAJhw-blMw69xw&s=19

Featured News भोपाल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!