25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

आफत की बारिश : चारों तरफ से भर गया जानलेवा पानी सेना के हेलीकाप्टर ने किया रेस्क्यू देखिए वीडियो

आफत की बारिश : बीते 24 घंटे से मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लिए अलर्ट जारी किया था जिले के उगली थाना अंतर्गत रुमाल ग्राम पंचायत के खरपड़िया गांव में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से पांच ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आफत की बारिश : बीते 24 घंटे से मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लिए अलर्ट जारी किया था जिले के उगली थाना अंतर्गत रुमाल ग्राम पंचायत के खरपड़िया गांव में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से पांच लोग एक टापू में फंस गये. उन्हें निकालने के लिए नागपुर से भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें : बरसात के मौसम में परेशान है कीट पतंगों से आजमाएँ ये 5 टिप्स झट से मिल जाएगी राहत

कैवेलरी एसडीएम संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बचाव कार्य के लिए नागपुर (महाराष्ट्र) से हवाई मंजूरी मिलने के बाद हेलीकॉप्टर लगभग 2.45 बजे घटनास्थल पर पहुंचा।

इसके बाद फंसे हुए पांच लोगों में से सबसे पहले पेड़ पर चढ़े शख्स को बाहर निकाला जाता है. उन्हें इलाज के लिए कैवेलरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने कहा कि बाकी चार लोग अभी भी सुरक्षित स्थिति में हैं. हेलीकॉप्टर में ईंधन खत्म हो जाने के कारण ईंधन की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद अन्य चार लोगों को बाहर किया जाएगा.

ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह ग्राम पंचायत रुमाल के पिकनिक स्थल सतधारा के पास एक महिला और चार पुरुष मवेशी चराने गये थे.

वर्षा के कारण पहाड़ की ओर से पानी नीचे की आने से यह लोग जलाशय के समीप एक टापू में फंस गए। इन पांचों में चार तो सुरक्षित स्थान पर थे, लेकिन एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया था। जिसे सबसे पहले निकाला गया है।

बारिश के कारण क्षेत्र के कई नदी नालों में तनाव आ गया है।लखनादौन मुख्यालय में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं कई घरों में बारिश का पानी घुसने से मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर युवक को निकाले जाने की जानकारी दी.

कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। लखनादौन मुख्यालय में तेज वर्षा के कारण निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। वहीं अनेक घरों में वर्षा का पानी भरने से गृहस्थी का सामान खराब हुआ है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर युवक को निकालने की जानकारी दी।

जिले में भारी बारिश के कारण लखनादौन विकासखंड के अंतर्गत गणेशगंज के पास डुंगरिया बांध की बाहरी दीवार में गड्ढा होने से तेजी से हो रहे पानी के रिसाव के कारण प्रशासन द्वारा डुंगरिया और बदनौर गांवों को खाली करा लिया गया है। यहां के ग्रामीणों को जोगीगुफा में स्थानांतरित कर दिया गया है। अन्य गांवों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि बांध में रिसाव देख ग्रामीण अपनी मर्जी से सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। पुलिस बल चला गया. बचाव दल लखनादौन के प्रभावित इलाकों में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!