यूँ तो आप भी जानते ही होंगे की टोयोटा की फॉर्चुनर कार हमारे यहां भारत में नेताओं की पहली पसंद है। फॉर्चुनर कार रुतबा और दबंगई का स्टेटस सिंबल माना जाता है इस कार को। यदि कारण है की यह जब कही से गुजरती है तो जल्दी से ट्रैफिक पुलिस इसे हाथ नही देती और क्योकि न जाने कौन सा बड़ा नेता बैठा हो और बेवजह का विवाद खड़ा हो जाए,ईसी स्टेटस सिंबल वाली कार का उपयोग गांजा तस्करों के द्वारा किया गया लेकिन इनके नापाक मंसूबो पर नरसिंह पुलिस ने पानी फेर दिया और तकरीबन 90 लाख का गांजा जप्त कर लिया.
यह भी पढ़ें : बरसात के मौसम में परेशान है कीट पतंगों से आजमाएँ ये 5 टिप्स झट से मिल जाएगी राहत
यह भी पढ़ें : Umaria Crime : लोहे की सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर महिला को उतारा मौत के घाट
क्या है पूरा मामला
नरसिंहपुर की करेली पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से सड़े तीन क्विंटल के करीब गांजा पकड़ा है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नब्बे लाख रुपए के लगभग कीमत बताई जा रही है सूत्रों की माने तो गांजे का व्यापार करने वाले यह गिरोह उड़ीसा और नागपुर से होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा था तभी करेली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नेशनल हाईवे के पास गिधवानी गांव में गाड़ी को धर दबोचा वहीं आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : आफत की बारिश : चारों तरफ से भर गया जानलेवा पानी सेना के हेलीकाप्टर ने किया रेस्क्यू देखिए वीडियो
Article By : Aditya Kumar