भीषण सडक हादसे की खबर उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत घुलघुली रोड में बिजौरा मोड और ग्राम कौड़िया के बीच 2 जुलाई की दोपहर बाद 4 से 5 बजे के बीच टू व्हीलर एचएफ डीलक्स और स्कूटी की आमने सामने की भिंडत हो गई.
यह भी पढ़ें : कलयुगी बाप ने काट खाया 3 साल की मासूम बेटी का कान जानिए पूरा मामला
टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी में सवार ग्राम पठारी निवासी प्यारेलाल नापित उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब है, उनकी मौके पर मौत की खबर है वही दुर्घटना में 2 लोगो के गंभीर घायल होने की खबर है जिन्हें 108 की मदद जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया जा रहा है. घटना घटित होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई,और राहगीरों का जमवाडा लग गया.घायलों में एक नाम ग्राम सकरवार निवासी राहुल चौधरी बताया जा रहा है.
घटना स्थल पर नौरोजाबाद पुलिस पहुच चुकी है.
Updated : 11:06 pm Sunday, 2 July 2023 (IST)
घटना में आगे की अपडेट पढ़ें
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत घुलघुली रोड में बिजौरा मोड और ग्राम कौड़िया के बीच टू व्हीलर एचएफ डीलक्स और स्कूटी की आमने सामने की भिंडत हो गई. जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी में सवार ग्राम पठारी निवासी प्यारेलाल नापित जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब थी उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है ,एवं दो लोग गंभीर घायल हो गये राहगीरों ने 108 को फोन लगाए परन्तु आने में लेट हुआ जब तक 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में गंभीर 2 लोगो को हंड्रेड डायल की मदद जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया गया जहा . जिला चिकित्सालय पहुंचने के कुछ ही देर में राहुल चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी निवासी (नरवार) सकरवार का दुखद निधन हो गया है घटना के बाद से ही चीख पुकार मच गई गंभीर घायल शिव नारायण सेन पिता छोटे लाल सेन ग्राम किरनताल बताया जा रहा है जिसे डॉक्टरों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप