Shorts Videos WebStories search

भीषण सड़क हादसे में एक की मौत दो गंभीर घायल

Editor

whatsapp

भीषण सडक हादसे की खबर उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत घुलघुली रोड में बिजौरा मोड और ग्राम कौड़िया के बीच 2 जुलाई की दोपहर बाद 4 से 5 बजे के बीच टू व्हीलर एचएफ डीलक्स और स्कूटी की आमने सामने की भिंडत हो गई.

यह भी पढ़ें : कलयुगी बाप ने काट खाया 3 साल की मासूम बेटी का कान जानिए पूरा मामला

टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी में सवार ग्राम पठारी निवासी प्यारेलाल नापित उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब है, उनकी मौके पर मौत की खबर है वही दुर्घटना में 2 लोगो के गंभीर घायल होने की खबर है जिन्हें 108 की मदद जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया जा रहा है. घटना घटित होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई,और राहगीरों का जमवाडा लग गया.घायलों में एक नाम ग्राम सकरवार निवासी राहुल चौधरी बताया जा रहा है.

Khabarilal

घटना स्थल पर नौरोजाबाद पुलिस पहुच चुकी है. 

Updated : 11:06 pm Sunday, 2 July 2023 (IST)

घटना में आगे की अपडेट पढ़ें 

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत घुलघुली रोड में बिजौरा मोड और ग्राम कौड़िया के बीच  टू व्हीलर एचएफ डीलक्स और स्कूटी की आमने सामने की भिंडत हो गई. जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी में सवार ग्राम पठारी निवासी प्यारेलाल नापित जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब थी उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है ,एवं दो लोग गंभीर घायल हो गये राहगीरों ने 108 को फोन लगाए परन्तु आने में लेट हुआ जब तक 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और  दुर्घटना में  गंभीर  2 लोगो को हंड्रेड डायल की मदद जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया गया जहा . जिला चिकित्सालय पहुंचने के कुछ ही देर में राहुल चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी निवासी (नरवार) सकरवार का दुखद निधन हो गया है  घटना के बाद से ही  चीख पुकार मच गई गंभीर घायल शिव नारायण सेन पिता छोटे लाल सेन ग्राम किरनताल    बताया जा रहा है जिसे डॉक्टरों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : उमरिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल देखिए मार्च 2024 तक में कैसा होगा स्टेशन का स्वरूप

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!