25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

रेस्क्यू के दौरान 6 फीट लंबे सांप ने युवक को डस लिया माथे पर देखिए वीडियो

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना में एक मकान में बेहद फुर्तीला 6 फीट लंबा सांप घुस आया। जिसे देखते ही मकान में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना सांप पकड़ने वाले को दी गई।मौके पर पहुंचे ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना में एक मकान में बेहद फुर्तीला 6 फीट लंबा सांप घुस आया। जिसे देखते ही मकान में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना सांप पकड़ने वाले को दी गई।मौके पर पहुंचे युवक ने सांप को पकड़ तो लिया पर बोरी में भरते समय शख्स को सांप ने माथे पर डस लिया। यह दृश्य देख वहां मौजूद लोग सहम गए। दरअसल सांप के डस्ते ही युवक के माथे और आइब्रो के बीच से खून निकल आया। वही उपस्थित लोग रेस्क्यू का वीडियो बना रहे थे। युवक को सांप के काटने का दृश्य भी वीडियो में कैद हो गई। जो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं।

यह भी पढ़ें : सुहागरात के दूसरे दिन भाग गई लुटेरी दुल्हन

बगडोना स्थित डब्ल्यूसीएल की रेस्क्यू कॉलोनी में निवास करने वाली निशा मगरदे के मकान में एक सांप घुस गया। जिसे संजय नामक युवक बिना कीट और तकनीक से पकड़ रहा था। इसी दौरान सांप के पूछ वाले हिस्से से करीब 2 फीट ऊपर सांप को पकड़ते ही शख्स को सांप ने उछलकर माथे पर काट लिया।

यह भी पढ़ें : दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक

यह वीडियो घटना के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेस्क्यू कॉलोनी में सांप निकलने की सूचना पर सारणी से पहुंचे सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने उक्त शख्स से सांप लेकर कीट की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया। साथ ही वहां मौजूद लोगों और बिना तकनीक व कीट से सांप पकड़ रहे युवक को सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने जरूरी जानकारी दी और समझाया कि धामन सांप में जहर नहीं होता। बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि से नजदीकी अस्पताल जाकर प्राथमिक इलाज कराएं।

यह भी पढ़ें : भोपाल में आयोजित महापंचायत में सीएम शिवराज संविदाकर्मियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात नियमितीकरण की कर सकते हैं घोषणा

पर्यावरणविद सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने कहा इसी तरह यदि कोबरा या फिर रसल वाइपर सांप किसी को भी डस ले तो जान जा सकती थी। इसीलिए बिना सांपों की जानकारी के किसी भी सांप को नहीं पकड़ना चाहिए। उन्होंने कहा अब तक इस शहर में 22 से अधिक प्रजाति के सांपों को मेरे माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़े गया हैं। जिसमें बहुत ज्यादा ज़हरीले सांप भी शामिल हैं। आदिल बताते हैं कि सांपो के बारे में अध्ययन करने के बावजूद मैं बिना रेस्क्यू किट की मदद से ज़हरीले सांपों को रेस्क्यू नहीं करता या फिर कीट पास नहीं होने पर अस्थाई रेस्क्यू किट से सांपों का रेस्क्यू मेरे माध्यम से किया जाता है।

यह भी पढ़ें : परमिट देने के बाद भी नही बंद की लाइन बिजली के तेज झटके के कारण गिरा जमीन पर

उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी वन परिक्षेत्र अधिकारी सारनी को गलत तरीकों से सांपों का रेस्क्यू करने वालों के संबंध में लिखित शिकायत दी थीं परंतु वन विभाग के माध्यम से मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया ऐसे में भविष्य में बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिसवाला बन रचा ली शादी दो दिन में ही खुल गई पोल पहुँच गए सलाखों के पीछे

Article By : Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!