मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल का दौर चल रहा है। सोमवार को एक बार फिर शिवराज सरकार ने 9 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. 6 जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दतिया, श्योपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, आगर मालवा और अलीराजपुर जिले के कलेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। दतिया कलेक्टर संजय कुमार को श्योपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है। वहीं टीकमगढ़ जिले के डीएम सुभाष कुमार द्विवेदी को अशोकनगर कलेक्टर बनाया गया है।
वहीं अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास अवधेश शर्मा को टीकमगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। अशोकनगर कलेक्टर उमा माहेश्वरी आर, श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा और आगर मालवा कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को उप सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :