Oppo Find X8 Ultra फोन लॉन्च: 400 MP कैमरा, 6000 mAh की तगड़ी बैटरी और 120w का धाकड़ चार्जर के साथ लॉन्च होने जा रहा। - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Oppo Find X8 Ultra फोन लॉन्च: 400 MP कैमरा, 6000 mAh की तगड़ी बैटरी और 120w का धाकड़ चार्जर के साथ लॉन्च होने जा रहा।

Content Writer

Oppo Find X8 Ultra फोन लॉन्च: 400 MP कैमरा, 6000 mAh की तगड़ी बैटरी और 120w का धाकड़ चार्जर के साथ लॉन्च होने जा रहा।
whatsapp

Oppo Find X8 Ultra फोन लॉन्च: टेक कंपनी ओप्पो जल्द ही भारतीय बाजार में अपना न्यू धांसू स्मार्टफोन को उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने फिलहाल में ही Oppo Find X7 Ultra फोन को बाजार में लॉन्च करा जो लोगो द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। उसी को देखते हुए कंपनी अब Oppo Find X8 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। आज के इस लेख में लॉन्च डेट, कीमत, और स्पेसिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी दी गई है। Oppo Find X8 Ultra फोन लॉन्च कब होगा और कीमत के बारे में लेटेस्ट न्यूज

ओप्पो के इस न्यू ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के भारत में लॉन्च की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स में लीक खबरों की बात करे तो यह स्मार्टफोन फरवरी 2025 में लॉन्च हो सकता है। लेकिन कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नही किया। और वही इसकी कीमत की बात करे तो 70 हजार रूपए रह सकती है।

Oppo Find X8 Ultra फोन की स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन में स्पेसिफिकेशन की बात करी जाए तो इसमें Android v14 लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन3 की तगड़ी चिपसेट दी जाएगी। वही शानदार परफॉर्मेंस के लिए 3.3 GHz, ऑक्टा कोर का धाकड़ प्रोसेसर दिया जायेगा। इसमें डिस्प्ले की बात की जाए तो अलामो टाइप की 6.8 2 इंच की तगड़ी डिस्प्ले दी गई है।

Oppo Find X8 Ultra फोन का कैमरा

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन में कैमरा की बात की जाए तो इसमें बैक साइड में चार कैमरा दिए गए है। जिसमें 200 MP f/1.8 (Wide Angle) + 50 MP f/2.6 (Telephoto) + 50 MP f/4.3 (Telephoto) + 50 MP f/2 (Ultra Wide) कैमरा रहने वाले हैं। इस फोन से 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD की धाकड़ क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करपाएंगे।

Oppo Find X8 Ultra फोन लॉन्च: 400 MP कैमरा, 6000 mAh की तगड़ी बैटरी और 120w का धाकड़ चार्जर के साथ लॉन्च होने जा रहा।
Oppo Find X8 Ultra फोन लॉन्च: 400 MP कैमरा, 6000 mAh की तगड़ी बैटरी और 120w का धाकड़ चार्जर के साथ लॉन्च होने जा रहा।

Oppo Find X8 Ultra फोन का स्टोरेज और रैम

ओप्पो के इस न्यू ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन स्टोरेज और रैम की बात की जाए तो उसमें 12 GB की तगड़ी रैम और 512 GB का धाकड़ स्टोरेज दिया जाएगा। लेकिन इस फोन में आप अलग से एसडी कार्ड नहीं लगा पाएंगे क्योंकि उसके लिए अलग से स्टॉल नहीं दिया जाएगा।

Oppo Find X8 Ultra में बैटरी और चार्जर

ओप्पो के इस ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन बैटरी और चार्जर की बात करें तो इसमें नॉन रिमूवल टाइप की 6000 mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी। जो 120w की फास्ट धाकड़ चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। और 50w के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Conclusion

ओप्पो के इस Oppo Find X8 Ultra फोन कैमरा बहुत ही शानदार क्वालिटी का दिया गया है। अगर आप एक बेहतरीन कैमरा के फोन की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए यह फोन एक अच्छा विकल्प रह सकताहै। और वही इस फोन में बैटरी और मिनट में चार्ज होने वाला चार्जर भी दिया जाएगा। अगर आपने भी इस फोन को लेने का मन बना लिया है। तो फोन की लांच होने का वेट कीजिए। और लेने से पहले एक बार ऑफिशल वेबसाइट या शॉप पर जाकर स्पेसिफिकेशन से जरूर चेक करें।

Content Writer

मै रुचिर दुबे, वैसे तो मेरी पूरी पढ़ाई मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में हुई है। मैंने सामाजिक संस्थाओं के साथ मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म पर काम का अनुभव हासिल किया है। मीडिया में काम करना मेरे लिए एक मिशन के तौर पर है, जिसमें सामाजिक न्याय, लोकतान्त्रिक सिद्धांत और संविधान मूलक पत्रकारिता को अंजाम देना है। बेहद गंभीरता के साथ बोलने और लिखने की जिम्मेदारी समझता हूँ। सही तकनीकी सामंजस्य बैठा कर नए दौर की यानी डिजिटल पत्रकारिता को पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहा हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!