Shorts Videos WebStories search

Gemini AI Baby Photo Prompts : अब पल भर में बनेगी बच्चों की आकर्षक फोटो 

Sub Editor

whatsapp

Gemini AI Baby Photo Prompts :  यदि आप भी अपने बच्चों की स्मार्ट फोटो बनाना चाहते हैं लेकिन आपको सॉफ्टवेयर का नॉलेज नहीं है ना ही मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में आपको नॉलेज है ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अब Gemini AI के माध्यम से आप अपने बच्चों की 2 मिनट के अंदर इतनी सुंदर और प्यारी फोटो बना लेंगे कि यह फोटो सोशल मीडिया पर न केवल चमकर पायल होगी बल्कि आपके बच्चे की फ्रेंड फॉलोइंग भी बढ़ने लगेगी। बच्चों की अच्छी फोटो खींचने के लिए अब आपको अपने घर के बैकग्राउंड की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आपके घर में कपड़े हुए हैं या फिर दीवारों का रंग अच्छा नहीं है आपको बस एक अच्छी सी फोटो क्लिक करनी है और कुछ खास तकनीक अपनानी है जिन्हें मांगे आपको बताने वाले हैं और बहुत ही जल्द आपके बच्चे की ए फोटो शानदार तरीके से बन जाएगी।

बच्चों के लिए पॉपुलर Gemini AI Prompts

जिस Gemini AI Prompts का आपको इंतजार था यह Ready-to-Use Baby Prompts आपके सामने मौजूद है इन फ्रांस का उपयोग करके सीधे आप कॉपी पेस्ट कर सकते हैं और अपने बच्चों की शानदार और बहुत ही आकर्षक फोटो बना सकते हैं.

  • “Cute baby wearing a crown, sitting on a fluffy cloud with rainbow background”
  • “Little baby dressed as a superhero, flying in the sky with stars around”
  • “Baby sitting inside a basket full of flowers, with a soft sunlight effect”
  • “Adorable baby dressed in cartoon style, holding a teddy bear”
  • “Festive baby photo with Diwali lights, colourful background and smile”

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Gemini AI Baby Photo Prompts
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।