Dividend Stocks: ₹13 तक डिविडेंड इन दो कंपनियों ने जारी किया जानिए कब मिलेगा पैसा क्या है रिकॉर्ड डेट - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Dividend Stocks: ₹13 तक डिविडेंड इन दो कंपनियों ने जारी किया जानिए कब मिलेगा पैसा क्या है रिकॉर्ड डेट

Editor

whatsapp

Dividend Stocks: गुरुवार को दो कंपनियों एंजेल वन और आनंद राठी सिक्योरिटीज ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की, साथ ही 13 रुपये तक का लाभांश भी दिया। इस लेख में हम जानेंगे कि इन कंपनियों के नतीजे क्या रहे और लाभांश प्राप्त करने की रिकॉर्ड तिथि और भुगतान तिथि क्या है। एंजेल वन के शेयर गुरुवार को 0.6 प्रतिशत बढ़कर रुपये पर पहुंच गए। 2116 (एंजेल वन शेयर की कीमत) पर बंद हुआ। आनंद राठी के शेयर 0.3 फीसदी बढ़कर रुपये पर पहुंच गए. 1915 पर बंद हुआ (आनंद राठी वेल्थ शेयर प्राइस)।

Angel One Dividend Details

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एंजेल वन ने 10 रुपये के अंकित मूल्य के आधार पर 127 प्रतिशत या 12.7 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है। यह FY24 के लिए दूसरा लाभांश है। पहले प्रति शेयर रु. 9.25 का लाभांश घोषित किया गया। Q2 में जारी लाभांश की रिकॉर्ड तिथि (एंजेल वन डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि) 20 अक्टूबर है। इसका भुगतान 10 नवंबर तक कर दिया जायेगा.

Angel One Q2 Results

सितंबर तिमाही में एंजल वन ने शानदार प्रदर्शन किया. तिमाही आधार पर टोटल इनकम 29 फीसदी उछाल के साथ 1049.3 करोड़ रुपए रही. EBTDA 37 फीसदी उछाल के साथ 418.5 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 38 फीसदी उछाल के साथ 304.5 करोड़ रुपए रहा. टोटल क्लाइंट बेस तिमाही आधार पर 13.3 फीसदी और सालाना आधार पर 47.6 फीसदी उछाल के साथ 17.1 मिलियन पर पहुंच गया. 

Anand Rathi Wealth Dividend Details

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आनंद राठी वेल्थ के पास रु. अंकित मूल्य पर 100 प्रतिशत यानी 5 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की गई है। यह FY24 के लिए पहला अंतरिम लाभांश है। रिकॉर्ड डेट (आनंद राठी वेल्थ डिविडेंड रिकॉर्ड डेट) 20 अक्टूबर तय की गई है. इसका भुगतान 12 नवंबर तक कर दिया जायेगा.

Anand Rathi Wealth Q2 Results

समेकित आधार पर, Q2 में कुल राजस्व रु. 368 करोड़, जो साल-दर-साल 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर रु. 111 करोड़ का हुआ है. प्रबंधन के तहत संपत्ति यानी एयूएम 34 प्रतिशत बढ़कर रु. 47957 करोड़ रह गया. कुल राजस्व 37 प्रतिशत बढ़कर रु. 189.1 करोड़. कमाई के आधार पर, स्टॉक 34 प्रतिशत उछलकर रु. 13.8 पर रहा.

ANAND RATHI WEALTH ANGEL ONE DIVIDEND STOCKS Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!