Sarpanch Upsarpanch Viwad :मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच और उपसरपंच में आपसी विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला सरपंच रेशमा राजेन्द्र सिंह राणा, उपसरपंच अमरसिंह कदम को थाने कलर पकड़कर ले जा रही है। वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे है।
दरसहल दोनो में ग्राम पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ है। Sarpanch Upsarpanch Viwad के विवाद का वीडियो वायरल होने और सरपंच के उपसरपंच को पकडकर थाने पर ले जाने के बाद पुलिस ने दोनो की शिकायत के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरपंच रेशमा राजेन्द्र सिंह राणा ने उप सरपंच ने अमरसिंह कदम पर घर के सामने और पंचायत कार्यालय में अपशब्द बोलने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। इधर उपसरपंच ने के द्वारा सरपंच के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई की सरपंच रेशमा राजेंद्र सिंह राणा के द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ हैं और जब मैंने इसकी शिकायत की तो इनके द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई हैं, शिकायत दी है।
पुलिस विवेचना में जुट गई है। Sarpanch Upsarpanch Viwad विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। महिला सरपंच कालर पकडकर उप सरपंच को पकडकर ले जा रही है। बताया जा रहा है दोनो के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। विवाद थाने पर पहुंच गया। सरपंच पर मारपीट के भी आरोप है।
पूरा मामला समझें :
- सरपंच पति राजेंद्र सिंह राणा ने ग्राम पंचायत की शासकीय जमीन पर कब्ज़ा किया जिसको लेकर उपसरपंच अमर सिंह ने आपत्ति दर्ज की
- उपसरपंच के द्वारा उक्त मामले की शिकायत की गई जिसे लेकर उपसरपंच अमर सिंह से मारपीट भी की गई.
- मामला बढ़ने पर सरपंच रेशमा सिंह और उपसरपंच के बीच कहासुनी हो गई
- सरपंच रेशमा राजेंद्र सिंह राणा ने कालर पकड़ कर उपसरपंच को थाने तक ले गई
- दोनों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं.