Bhediya Box Office Updates 2nd Days : Varun Kriti स्टारर भेड़िया मचा रही हैं धूम, दूसरे दिन की कमाई में आया बड़ा उछाल - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Bhediya Box Office Updates 2nd Days : Varun Kriti स्टारर भेड़िया मचा रही हैं धूम, दूसरे दिन की कमाई में आया बड़ा उछाल

Editor

whatsapp

Bhediya Box Office Updates 2nd Days : फिल्मस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘भेड़िया’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती नजर आ रही हैं.  फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. वही फ़िल्म मल्टीप्लेक्स तक दर्शकों को खीच कर ला रही हैं,भेड़िया  यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म Bhediya की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग धमाकेदार रही. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म Bhediya ने पहले दिन हिंदी भाषा में 7.37 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तेलुगू में फिल्म का कलेक्शन 10 लाख और तमिल में 1 लाख रहा. यदि शुरूआती आंकड़ों की मानें तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

 

दूसरे दिन भेड़िया ने कमाए इतने करोड़ (Bhediya Box Office Updates 2nd Days)

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ का व्यवसाय  किया है. यानी कि अब तक फिल्म की कुल कमाई लगभग 17.48 करोड़ के आसपास पहुंच गई है. हालिया कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जल्द ही आने वाले दिनों में जबरजस्त प्रॉफिट निकाल लेगी. शनिवार के बाद अब मेकर्स की नजरें रविवार के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. अगर तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहता है तो फिल्म को हिट माना जा सकता है.

 

आने वाले नए साल में होगा फिल्मी धमाका :

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद ‘बवाल’ वरुण धवन की अगली फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी. जबकि कृति सेनन के पास पैन इंडिया स्टार प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’ है. ये दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी.

Bhediya Bhediya Box Office Updates 2nd Days Box Office upcoming movie
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!