MP News : युवक ने कल शाम खाई थी मैगी आज सुबह हो गई मौत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP News : युवक ने कल शाम खाई थी मैगी आज सुबह हो गई मौत

Editor

whatsapp
  • मैगी खाने से युवक कि हुई मौत
  • इलाज के दौरान युवक कि जिला अस्पताल मे हुई मौत
  • राघोगढ निवासी हेमंत मोगिया ने गुरुवार देर रात खाना मे खाया था मैगी
  • खाना खाने के बाद बिगङी तबियत परिवार के लोग गंभीर हालत मे लेकर पहुंचे थे गुना जिला अस्पताल
  • परिजनो का आरोप मैगी खाने से बिगङी थी हेमंत कि तबियत
  • जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंपा
  • मैगी खाने के बाद बिगड़ी युवक की तबियत, मौत

गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में एक युवक की मैगी खाने के बाद बिगड़ी तबियत से मौत हो गई। घटना बीती रात की है। पुलिस ने गुरुवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार राघौगढ़ की ड्रीम कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार पुत्र शिवनारायण मोगिया 25 साल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक के छोटे भाई अरविंद कुमार मोगिया ने बताया कि, उसके बड़े भैया हेमंत कुमार ने बीती शाम को अपने घर पर मैगी खाई थी। इसके बाद रात करीब 2.30 बजे अचानक से उसे उल्टी दस्त होने लगे। परिजन उसे सामुदायिक अस्पताल लेकर गए। यहां से उसे गुना रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां सुबह 5 बजे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

गुना
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!