Shorts Videos WebStories search

MP News : ईनामी डकैत केशव गुर्जर को मुठभेड़ में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

Editor

whatsapp

MP News : सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के बीहड़ों में सोमवार को जिला पुलिस को बड़ी को आमयबी गई। एक लाख से अधिक का इनामी डकैत केशव गुर्जर मुठभेड़ के दौरान हत्थे चढ़ गया। पैर में गोली लगने से घायल हुए डकैत केशव गुर्जर को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पचपेड़ा राइफल के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया बजरी, बंदूक बागी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया 115000 का कुख्यात सरगना डकैत के सब गुर्जर विगत लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा था। धौलपुर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली डकैत केशव गुर्जर की आमद रफद सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के जंगलों में देखी गई है।

एसपी ने बताया मुखबिर की सटीक सूचना एवं तकनीकी यंत्रों पर डीएसटी टीम क्यूआरटी टीम के साथ बाड़ी सदर कोतवाली पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया सोन बाबा जंगल के आश्रम के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर डकैत केशव गुर्जर को ललकारा, लेकिन डकैतों की गैंग ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी डिफेंस में गोली का जवाब गोली से दिया। इस दौरान डकैत केशव गुर्जर के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। एसपी ने बताया डकैत गैंग के करीब तीन बदमाश जंगल में फरार हो गए। जिनकी पुलिस टीम बीहड़ों में सर्चिंग कर तलाश कर रही है।

Khabarilal

एसपी ने बताया डकैत केशव गुर्जर विगत 10 साल से राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेसग में वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, नकवजनी,रगदारी उद्यापन जैसे करीब चार दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। डकैत केशव गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शुमार रहा है।

जिला अस्पताल बना छावनी :

पैर में गोली लगने से घायल हुए डकैत केशव गुर्जर को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एहतियात एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया जिला अस्पताल पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए हैं।

10 साल से खेल रहा लुकाछिपी का खेल :

डकैत केशव गुर्जर विगत 10 साल से पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेल रहा था। डांग क्षेत्र में डकैत के केशव गुर्जर को शरण मिल रही थी। चंबल के बीहड़ मध्य प्रदेश सीमा से सटे होने के कारण डकैत गैंग को फरार होने में आसानी रहती थी। उधर डांग क्षेत्र में ग्रामीणों का भी सहयोग डकैत गैंग को मिल जाता था। जिस वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की कुशल कार्यशैली एवं रणनीति की बदौलत आखिरकार सोमवार को डांग क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।

MP News धौलपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!