Shorts Videos WebStories search

सीएम राइज स्कूल निर्माण कार्य में लाएं गति : जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह

Editor

whatsapp

जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कहा है कि जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत बन रहे सभी सीएम राइज स्कूलों का कार्य तेजी से किया जाए. निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे जिलेवार सीएम राइज स्कूल के निर्माण की समीक्षा भी करेंगी. साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसी के साथ बैठक भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बहनों को देंगे एक एक हजार रुपए

एमपी-सरस के संचालक मंडल की बैठक में दिए निर्देश 

मंत्री मीना सिंह ने यह निर्देश मंत्रालय में मध्यप्रदेश विशेष एवं आवासीय शैक्षणिक संस्था (एमपीएसईआरएस) के निदेशक मंडल की बैठक में दिये. प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त संजीव सिंह, अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी व राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक श्री. धनराजू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना : शिवराज मामा भांजियों को फ्री में देंगे ई स्कूटी नही होगी पेट्रोल की झंझट

Khabarilal

अतिथि शिक्षकों का मानदेय की मंत्री मीना सिंह ने की चर्चा 

मंत्री मीना सिंह ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय ऐसा होना चाहिए जिससे वे शिक्षण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित हों। बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं जवाहर नवोदय विद्यालय के समकक्ष, ईएमआरएस में रिक्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर प्रतिनियुक्ति, अतिथि/आउटसोर्स, ईएमआरएस में अच्छा वित्तीय प्रबंधन और निगरानी। शैक्षणिक/वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए डीजी-एफएमएस के लिए अगले सत्र से तथा ईएमआरएस, कन्या शिक्षा परिषद एवं आदर्श निवास विद्यालय के लिए पोर्टल व्यवस्था लागू करने हेतु रु. वार्षिक कार्ययोजना/बजट हेतु 375 करोड़ स्वीकृत किये गये।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकरी जानिए कब से भरे जायेंगे फॉर्म कैसी होगी फॉर्म भरने की प्रर्किया

Artical by Aditya
follow me on facebook 

 

Featured News उमरिया भोपाल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!